करनाल/कीर्ति कथूरिया : पुलिस अधीक्षक करनाल शंशाक कुमार सावन के कुशल मार्गदर्शन में कार्य करते हुए जिला पुलिस की स्पेशल यूनिट असंध की टीम द्वारा एक आरोपी को शराब की अवैध तौर पर तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया है।
इस संबंध में कल दिनांक 01 मई 2023 को रात के समय उप निरीक्षक महेन्द्र सिंह स्पेशल यूनिट असंध की अध्यक्षता में टीम अपराध रोकथाम हेतु गांव उपलाना के बस अड्डे पर मौजूद थी। उसी समय टीम को विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई कि कुलदीप सिंह पुत्र आजाद सिंह वासी गांव किठाना जिला कैथल बिना किसी वैध लाईसेंस व परमिट के अंग्रेजी शराब अवैध तरीके से बेचने का काम करता है।
जो आज भी अपनी गाड़ी बुलेरो नम्बर एचआर65ए3268 में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब लोड करके करनाल की तरफ से असंध की तरफ जाएगा। प्राप्त सूचना के आधार पर टीम द्वारा बड अड्डा उपलाना पर नाकाबंदी शुरू की गई। जो दौराने नाकाबंदी कुछ समय पश्चात उपरोक्त गाड़ी आई। जो गाड़ी ड्राईवर पुलिस टीम को देखकर अपनी गाड़ी को वापिस मोड़कर भागने का प्रयास करने लगा।
जिसको पुलिस टीम द्वारा काबू किया गया। जिसने पूछताछ में अपना नाम कुलदीप सिंह उपरोक्त बतलाया। गाडी की तलाशी लेने पर गाडी में से अलग-अलग मार्का की अंग्रेजी शराब की 168 पेटी बरामद हुई। इनमें 10 पेटी सिग्नेचर रेयर, 5 पेटी सिग्नेचर प्रिमियम, 10 पेटी ऑल सीजन, 5 पेटी ओकन ग्लो, 15 पेटी गोल्फर सॉट, 15 पेटी रॉक फोर्ड, 10 पेटी ब्लैण्डर प्राईड, 5 पेटी अध्धा ब्लैण्डर प्राईड, 12 पेटी मैजिक मूवमेंट, 7 पेटी अध्धा मैजिक मूवमेंट, 10 पेटी इम्पीरियल ब्लू, 2 पेटी अध्धे इम्पीरियल ब्लू, 2 पेटी पव्वे इम्पीरियल ब्लू, 20 पेटी स्टार्लिंग रिजर्व, 5 पेटी अध्धे स्टार्लिंग रिजर्व, 19 पेटी रोयल स्टेग, 4 पेटी अध्धे रोयल स्टेग, 5 पेटी पव्वे रोयल स्टेग, 5 पेटी अध्धे व 2 पेटी पव्वे मैकडोल के बरामद हुए। जिसमें कुल 1572 बोतल, 672 अध्धे व 432 पव्वे मिले।
पुलिस टीम द्वारा आरोपी की गाड़ी उपरोक्त को भी कब्जा पुलिस में लिया गया। इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना असंध में आबकारी अधिनियम की उपयुक्त धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।
मामले की आगामी तफ्तीश मुख्य सिपाही बलविन्द्र सिंह स्पेशल यूनिट असंध को सौंपी गई। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह एक ठेकेदार की शराब अपनी गाड़ी में भरकर लेकर जा रहा था। जिसका उसके पास कोई लाईसेंस व परमिट नही था। उसने बताया कि वह उपरोक्त शराब को करनाल में एक जगह से लौड करके लाया था और जींद जिले में नरवाना में लेकर जा रहा था। आरोपी को आज पेश में अदालत किया गया।