करनाल/कीर्ति कथूरिया : पुलिस महानिदेशक, हरियाणा प्रशान्त कुमार अग्रवाल के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक हरियाणा राज्य अपराध शाखा पी० सिंह के निर्देशन में हरियाणा पुलिस ने गुमशुदा/बन्धक/शोषित व्यक्तियों/महिलाओं/बच्चों को ढूंढकर परिजनों तक पहुँचाकर उनकी मुस्कान लौटाने के लिए 01 अप्रैल 2023 से 30.04.2023 तक विशेष अभियान चलाया गया।
जिसमें सतेन्द्र कुमार गुप्ता, भा0पु0से0, पुलिस महानिरीक्षक, करनाल मण्डल, करनाल के कुशल मार्गदर्शन में मण्डल के तीनों जिला पुलिस अधीक्षकों द्वारा भी ऑपरेशन मुस्कान विशेष अभियान चलाया गया था। करनाल मण्डल के सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए गए थे कि वह अपने-2 जिलों में आमजन से बेहतर तालमेल बनाते हुए मानव तस्करी करने वालों/बाल गृहों/बाल मजदूरी करवाने वालों/महिलाओं से अनैतिक कार्य करवाने वालों व अन्य किसी भी प्रकार का शोषण करने वालों का पता लगाकर गुमशुदा, बन्धक, शोषित व्यक्तियों/महिलाओं व बच्चों का पता लगाएँ और सम्बन्धित परिजनों को लौटाने और सूचित करने हेतू गैर सरकारी संगठनों के साथ मिलकर बाल भवन/शैल्टर होम से सम्पर्क कर सम्बन्धित माता/पिता या परिजनों को उनकी मुस्कान लौटाने का हर सम्भव प्रयास करें, जिससे पीड़ितों को पुनर्वास प्रदान कर उनकी मुस्कान लौटाई जा सके।
जो इस आपरेशन के तहत एक माह में करनाल मण्डल के तीनों जिलो में कुल 68 गुमशुदा बच्चों तथा 166 व्यक्तियों को तलाशते हुए बाल भवन/शैल्टर होम का 14 बार दौरा किया गया। 11 भिखारियों तथा 58 मजदूर बच्चो को पुनर्वास करवाया तथा उनकी मुस्कान वापिस लौटाई गई।
ऑपरेशन मुस्कान अभियान के मद्देनजर पुलिस महानिरीक्षक, करनाल मण्डल, करनाल ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि आप समाज सेवी के रुप मे काम करके पुलिस के साथ सहयोग करें। यदि गुमशुदा/बन्धक/शोषित व्यक्तियों/महिलाओं व बच्चों के सम्बन्ध में किसी प्रकार की जानकारी मिलती है तो उसकी सूचना तुरन्त पुलिस को डायल 112 नम्बर पर दे और उनके परिजनों की मुस्कान लौटाने में पुलिस को पूर्ण सहयोग करें।