करनाल/कीर्ति कथूरिया : जिला पुलिस करनाल की एंटी ऑटो व्हीकल थेफ्ट टीम द्वारा मोटरसाईकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। आरोपियों के कब्जे से चोरीशुदा तीन मोटरसाईकिल भी बरामद की गई हैं।
टीम द्वारा कल दिनांक 01 मई 2023 को आरोपी राजू पुत्र प्रेमसिंह वासी गांव नेवल हाल बुढ़ाखेडा जिला करनाल व अंकित पुत्र राजेन्द्र वासी नेवल जिला करनाल को विश्वसनीय सूचना पर चोरी की एक मोटरसाईकिल सहित कुंजपरा से गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में आरोपियों द्वारा थाना सेक्टर-32/33 के एरिया से दो व थाना सिविल लाईन के एरिया से मोटरसाईकिल चोरी की कुल तीन वारदातों को अंजाम देने बारे खुलासा किया गया। जिसके बाद आरोपियों के कब्जे से दो अन्य मोटरसाईकिल बरामद की गई। इस प्रकार आरोपियों के कब्जे से कुल तीन मोटरसाईकिल बरामद की गई।
जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी नशा करने के आदी हैं और नशा पूर्ति के लिए मोटरसाईकिल चोरी व अन्य प्रकार की चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं। जांच में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी राजू के खिलाफ पहले एनडीपीएस एक्ट के तहत चार मामले जिला करनाल में दर्ज हैं। इन मामलों में आरोपी फिलहाल जमानत पर बाहर चल रहा है। आरोपी नशा करने व नशा बेचने का भी काम करता है।
वंही आरोपी अंकित के खिलाफ पहले चार मामले चोरी करने के दर्ज हैं। आरोपी अंकित भी फिलहाल जमानत पर बाहर चल रहा है। आरोपी बिना पार्किंग के एंकात जगह पर खडी या पार्क के आस पास खडीे मोटरसाईकिलों की रैकी करते हैं और मौका पाकर लॉक खुली मोटरसाईकिल को डायरेक्ट करके व लॉक लगी मोटरसाईकिल में डुप्लीकेट चाबी लगाकर चोरी करके फरार हो जाते हैं। आरोपियों को आज पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।