करनाल/कीर्ति कथूरिया : वाणिज्य विभाग द्वारा बी कॉम और एम कॉम के विद्यार्थियों के लिए एक शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया। जिसमें 40 विद्यार्थियों के समूह ने प्रो. चेष्टा अरोड़ा, प्रो. आरती, प्रो. प्रशांत के नेतृत्व में राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान केंद्र का भ्रमण किया।
इस भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को उत्पादन प्रक्रिया के बारे में ज्ञान प्रदान कराना था जोकि उनके लागत लेखांकन विषय से संबंधित है। एनडीआरआई में नोडल आफिसर बीएस मीणा व राकेश कुमार ने विद्यार्थियों को उत्पादन प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने विद्यार्थियों को अलग-अलग विभागों से अवगत करवाया। इस भ्रमण में विद्यार्थियों को अपने विषय के बारे में व्यवहारिक ज्ञान प्राप्त करने का अवसर मिला। गुरू नानक खालसा कॉलेज के प्राचार्य डा. गुरिंदर सिंह ने वाणिज्य विभाग को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों के व्यवहारिक ज्ञानवर्धन में काफी लाभदायक सिद्ध होंगे।