करनाल/कीर्ति कथूरिया : भारत विकास परिषद कर्ण शाखा ने आज नूरमहल चौंक पर श्रमिकों को अंग वस्त्र डाल कर उनको सम्मानित किया। शाखा के अध्यक्ष संजय बिदानी ने उपस्थिति श्रमिकों को आज के विशेष दिन का महत्व बताया और देश के विकास में उनके अतुलनीय योगदान के बारे में समझाया।
समस्त उपस्थित लोगों द्वारा सामूहिक रूप से भारत माता की जय के जयघोष लगाये गये। श्रमिकों को फल, जलजीरा इत्यादि पेय पदार्थ बाँट कर उनके साथ समय बिताने को शाखा अध्यक्ष संजय बिदानी ने अति सुखकर बताया और कहा कि समाज के इस वर्ग के बिना सभ्य और शिक्षित समाज की परिकल्पना व्यर्थ है।
इन लोगों को उपेक्षा की दृष्टि से देखना किसी भी प्रकार से उचित नहीं है । समाज की मुख्यधारा में आने का अवसर श्रमिकों को निश्चित ही प्राप्त होना चाहिये । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी मज़दूरों को लेकर अनेकों नीतियाँ व योजनाओं को अमलीजामा पहनाया है।
इस अवसर पर अध्यक्ष संजय बिदानी के संग शाखा सचिव शिव चुघ, कोषाध्यक्ष चंदरमोहन जुनेजा, महिला एवं बाल संयोजिका रचना चौधरी, प्रकल्प प्रमुख अभय अरोड़ा,भीम सिंह, सरताज सिंह, पारुल बाली और डॉ0 आशीष पसरीचा, सुरेंदर भारती आदि भी उपस्थित रहे । महिला वर्ग से वंदना चुघ और रचना चौधरी ने भी नारी शक्ति के रूप में अपनी उपस्थिति दर्शाई।