करनाल/कीर्ति कथूरिया : राजस्थान के नागोर से माउंट एवरेस्ट के लिए साइकिल यात्रा पर निकले पप्पू चौधरी का करनाल में स्वागत किया गया। रोटरी क्लब करनाल मिडटाउन के सदस्यों ने पप्पू चौधरी को सफल यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी। पप्पू पोलियो समाप्त मिशन को लेकर साइकिल यात्रा निकले हैं। उनका लक्ष्य रोटरी क्लब के लक्ष्यों से लोगों को अवगत करवाना भी है।
पप्पू ने बताया कि उन्होंने एक लाख पौधे लगाने का लक्ष्य लिया है। जिनमें से अब तक हजारों पौधे लगा चुके हैं और 2025 तक माउंट एवरेस्ट पहुंचने का लक्ष्य है। इस मौके पर रोटरी क्लब करनाल मिडटाउन के प्रधान विनोद कालरा ने वह कामना करते हैं कि पप्पू चौधरी अपने मिशन में कामयाब हों। रोटेरियन होने के नाते उन्होंने बड़ा महत्वपूर्ण मिशन चुना है। इस अवसर पर रंजन शर्मा, सचिव रमनदीप, डा. वीएस रैना, रेणु कालरा व सुखदेव देवगन आदि मौजूद रहे।