करनाल/कीर्ति कथूरिया : पुलिस अधीक्षक करनाल शशांक कुमार सावन के कुशल मार्गदर्शन में कार्य करते हुए डिटेक्टिव स्टाफ की टीम ने दिनांक 5 अप्रैल 2023 को थाना निसिंग में स्थित एक मोबाइल फोन की दुकान से कीमती लैपटॉप, काफी संख्या में मोबाइल फोन और एसेसरी चोरी करने की वारदात को अंजाम देने वाले एक गिरोह के चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
डिटेक्टिव स्टाफ इंचार्ज उप निरीक्षक अनिल कुमार के नेतृत्व में कार्य करते हुए व मुख्य सिपाही जंगशेर की अध्यक्षता में टीम द्वारा दिनांक 28 अप्रैल 2023 को आरोपी 1. मोंटी पुत्र श्याम सिंह गांव सग्गा जिला करनाल 2. कुलदीप पुत्र चंद्रभान वासी गांव सावंत जिला करनाल 3. रोहित कुमार पुत्र लेखराज वासी डेरा निक्का सिंह थाना तरावड़ी जिला करनाल व 4. राजेश कुमार उर्फ राजू पुत्र राम वासी गांव दयालपुरा थाना तरावडी जिला करनाल को विश्वसनीय सूचना के आधार पर गांव सग्गा से गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों को दिनांक 29 अप्रैल 2023 को पेश अदालत करके दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। दौराने रिमांड आरोपियों से पूछताछ में जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी नशा करने के आदी हैं और नशा पूर्ति व अय्याशी करने के लिए चोरी की उपरोक्त वारदात को अंजाम दिया था।
जांच में खुलासा हुआ कि आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने से पहले मोटरसाईकिलों पर सवार होकर उक्त दुकान की रैकी की थी और रात के समय मौका पाकर सरिया से शटर तोड़कर दुकान से काफी संख्या में मोबाइल फोन, एक लैपटाप व अन्य मोबाइल एसैसरी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
शिकायतकर्ता के मुताबिक आरोपियों ने दुकान में से 25 कीपैड फोन, 30 पुराने फोन, 15 रिपेयरिंग के लिए आए मोबाइल फोन व अन्य मोबाइल फोन एसैसरी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों ने चोरीशुदा मोबाइल फोनों में से कुछ फोनों को राह चलते लोगों को सस्ते दाम पर बेच दिया था और रूप्ये नशा करने में खर्च कर दिए थे।
आरोपियों के कब्जे से एक लैपटाप, 16 टच स्क्रीन मोबाइल फोन, 17 कीपैड फोन, 24 हैडफोन, 3 पैकेट मोबाइल फोन स्पीकर, 11 डाटा केवल, 02 मोबाइल चार्जर, 28 बैटरी, अन्य मोबाइल फोन एसैसरी व वारदात में प्रयोग दो मोटरसाईकिल बरामद की गई।
इस वारदात के संबंध में शिकातयकर्ता नरेन्द्र सिंह वासी गांव औगंध ने दिनांक 05 अप्रैल 2023 को थाना निसिंग में एक शिकायत दी। जिसमें उसने बताया कि साम्भली रोड पर ब्रहमानंद चौक पर उसकी मोबाइल फोन की दुकान है। दिनांक 05 अप्रैल 2023 की रात को अज्ञात आरोपियों ने उसकी दुकान का शटर तोड़कर उसमें से 25 कीपैड फोन, 30 पुराने फोन, 15 रिपेयरिंग के लिए आए मोबाइल फोन व अन्य मोबाइल फोन एसैसरी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
इस संबंध में थाना निसिंग में मुकदमा नम्बर 88 दिनांक 05 अप्रैल 2023 धारा 380, 457 आईपीसी के तहत दर्ज किया गया था। आरोपियों को आज पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
इसके अलावा आरोपी मोंटी व कुलदीप उपरोक्त ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर दिनांक 03 मार्च 2023 को बस अड्डा जम्बा से एक किरयाणा स्टोर से किरयाणे का सामान व नगदी चोरी की वारदात को अंजाम देने बारे खुलासा किया है। इस संबंध में थाना निगदु में मुकदमा नम्बर 47 दिनांक 04 मार्च 2023 धारा 380, 457 आईपीसी के तहत दर्ज है।
इसके अलावा दोनों आरोपियों ने अपने अन्य साथी के साथियों के साथ मिलकर दिनांक 8 मार्च 2023 को रात के समय बस स्टैंड माजरा रोडान पर स्थित एक मिठाई की दुकान से गैस सिलेण्डर, घी व रिफाइण्ड के टीन, चीनी का कट्टा आदि सामान चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इस संबंध में थाना निगदु में मुकदमा नम्बर 54 दिनांक 8 मार्च 2023 धारा 380, 457 आईपीसी के तहत दर्ज है।
इन मामलों में आरोपियों को आईंदा पुलिस रिमाण्ड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। आरोपियों के कब्जे से चोरीशुदा सामान बरामद किया जाएगा व वारदात में संलिप्त अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।