करनाल/कीर्ति कथूरिया : शनिवार को जिला बार एसोसिएशन करनाल की ओर से ट्रांसफर होने वाले न्यायाधीशों के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया। न्यायाधीशों को एसोसिएशन के प्रधान एडवोकेट संदीप चौधरी व अन्य पदाधिकारियों ने पौधे और स्मृति चिह्न भेंट किए।
उल्लेखनीय है कि अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश कंचन माही अब बतौर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रमोट हो गई हैं और करनाल से उनका ट्रांसफर भी हो गया है। साथ ही अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश योगेश चौधरी, सिविल जज अलका रानी व सिविल जज सर्वप्रीत कौर का भी ट्रांसफर करनाल कोर्ट से हो गया है।
इस मौके पर जिला बार एसोसिएशन के प्रधान संदीप चौधरी ने कहा कि न्यायाधीशों की कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि करनाल कोर्ट में बेंच और बार का रिश्ता हमेशा मजबूत रहा है। करनाल में प्रेक्टिस कर रहे अधिवक्ता अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए अधिकारों की लड़ाई कानून के अनुसार लड़ते हैं।
जनता का विश्वास न्यायपालिका में बना रहे, इसके लिए प्रयासरत रहते हैं। समारोह में न्यायाधीशों ने भी अपने अनुभव सांझा किए। बार एसोसिएशन की कार्यप्रणाली की सराहना भी की।
इस अवसर पर एसोसिएशन के उपप्रधान मुनीष लाठर, सचिव अभिषेक चौधरी, संयुक्त सचिव लोकेश शर्मा, कोषाध्यक्ष जितेंद्र सिंह, सतपाल चोपड़ा, वीरेंद्र पहल, कंवरप्रीत सिंह भाटिया, रामपाल चौधरी, राजेश शर्मा, बिजेन्द्र मलिक, सुरजीत नरवाल, बलबीर हेमदा, पवन मल्होत्रा, विशाल गौड़, अमनदीप शर्मा, बृज शर्मा, सुक्रम पाल, सुंदर संधू, अमित शर्मा, राकेश शर्मा व कविंद्र राणा आदि मौजूद रहे।