करनाल/कीर्ति कथूरिया : रैड रिबन युवा क्लब की ओर से विश्व पशु चिकित्सा दिवस पर पैट केयर सेंटर एंड वैटरनरी डायगनोस्टिक लैबोरेट्री साई मंदिर लेन निर्मल विहार करनाल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हरियाणा रत्न अवार्डी जोगिंद्र रांवर ने पहुंचकर डा. एस.एस. चौधरी, डा. नरेंद्र सिंह व डा. विशाल खोखर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
डा. एस.एस. चौधरी ने बताया कि पशु पक्षी ब्रह्मांड का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और ये मनुष्य के काफी करीब रहते हैं। मनुष्यों की तरह यह भी कई बीमारियों से ग्रस्त हो जाते हैं और इनमें से काफी बीमारियां इंसानों में भी फैल जाती हैं। इसलिए आमजन से अपील है कि पशु पक्षियों के स्वास्थ्य, रख रखाव का उचित ध्यान रखना चाहिए।
डा. नरेंद्र सिंह ने बताया कि इस दिन को याद करके पशु स्वास्थ्य और कल्याण को बढावा दिया जाता है। डा. विशाल खोखर ने कहा कि विश्व पशु चिकित्सा दिवस का उद्देश्य उस महत्वपूर्ण भूमिका को स्वीकार करना है जो पशु चिकित्सक जानवरों और सामान्य समाज के स्वास्थ्य और कल्याण दोनों में निभाते हैं।
एक वार्ता के दौरान जोगिंद्र रावंर ने बताया कि हर साल अप्रैल के आखिरि शनिवार को दुनियाभर के लोग विश्व पशु चिकित्सा दिवस मनाते हैं और यह दिन उनकी देखभाल करने वाले पशु चिकित्सकों को सम्मानित करने का दिन है। पशु चिकित्सा पेशेवरों को अकसर परोपकारी, सहानुभूतिपूर्ण और सामान्य रूप से जानवरों के बारे में चिंतित के रूप में देखा जाता है। इस अवसर पर जयभगवान कश्यप, विजय कुमार, रामदास, रवि कुमार व रविंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।