करनाल/कीर्ति कथूरिया : सिटीजंस ग्रीवेंसीज कमेटी की शिक्षा सुधार उप समिति की बैठक मानव सेवा संघ में प्रधान डा. एसके गोयल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में एनसीईआरटी के बजाए स्कूलों में निजी पब्लिर्श की पुस्तकें लगाना, नई शिक्षा नीति में 10वीं बोर्ड परीक्षा को हटाना, सरकार द्वारा स्कूलों में एनजीओ के प्रवेश पर रोक, मेगा पीटीएम, स्वास्थ्य कैंप, खेलकूद व फास्ट फूड आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई।
बैठक में कहा गया कि एनजीओ द्वारा समय-समय पर विद्यालयों में बच्चों को सामाजिक कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। उप समिति द्वारा तीन अप्रैल को जिला शिक्षा अधिकारी को प्राइवेट किताबों बारे अवगत करवाया गया था। उन्होंने कहा था कि रिपोर्ट मांगी हुई है, अभी तक संस्था को इस बारे कोई जानकारी नहीं मिली है। चेयरमैन अंजु शर्मा ने कहा कि सभी विषयों को जिला शिक्षा अधिकारी के संज्ञान में लाया जाएगा। उचित कार्यवाही के लिए कहा जाएगा। बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलवाने के लिए सीजीसी प्रयासरत है।
अंजु शर्मा ने उप समिति प्रधान डा. एसके गोयल द्वारा किए जा रहे शिक्षा के सुधार के प्रति कार्यों की सराहना की। इस मौके पर वाइस चेयरमैन डीएन अरोड़ा, पूर्व चेयरमैन एसएम कुमार, सलाहकार सुरेेंद्रा सिंह सचिव प्रो. आरके गौड़, संयुक्त सचिव अशोक मेहता, निधि चौधरी व सिमरण बत्तरा ने अपने विचार रखे।