करनाल/कीर्तिकथूरिया : जिला बार एसोसिएशन ने फरीदाबाद बार एसोसिएशन के समर्थन में शुक्रवार को वर्क सस्पेंड रखा। वकीलों द्वारा अदालत से संबंधित कोई कार्य नहीं किए गए। सभी वकीलों ने बार परिसर में एकत्रित होकर पुलिस द्वारा फरीदाबाद बार एसोसिएशन सहित अन्य वकीलों पर दर्ज की गई एफआइआर को रद करने व आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग की।
बार एसोसिएशन के प्रधान संदीप चौधरी ने कहा कि बार एसोसिएशन फरीदाबाद के प्रधान व 30-40 अन्य वकीलों पर झूठा मामला दर्ज किया गया है। फरीदाबाद बार एसोसिएशन 25 अप्रैल से हड़ताल पर है। फरीदाबाद एसोसिएशन ने राज्य की समस्त बार एसोसिएशन से उनकी जायज मांगों का समर्थन करने के लिए वर्क सस्पेंड करने का अनुरोध किया था।
उनके समर्थन में करनाल में वकीलों ने अपना वर्क सस्पेंड रखा है। उन्होंने कहा कि वकीलों के खिलाफ किसी को साजिश नहीं रचने दी जाएगी। वकील न्याय दिलाने का काम करते हैं, अन्याय सहन नहीं किया जाएगा।
इस मौके पर एसोसिएशन के उपप्रधान मुनीष लाठर, सचिव अभिषेक चौधरी, संयुक्त सचिव लोकेश शर्मा, कोषाध्यक्ष जितेंद्र सिंह, वीरेंद्र पहल, कंवरप्रीत सिंह भाटिया, रामपाल चौधरी, बिजेन्द्र मलिक, सुरजीत नरवाल, बलबीर हेमदा, पवन मल्होत्रा, विशाल गौड़, अमनदीप शर्मा, बृज शर्मा, सुक्रम पाल, सोनू कुमार, राम लाल बिलम, सुंदर संधू, अमरदीप, हरि कृष्ण व मनिन्दर राणा आदि मौजूद रहे।