करनाल/कीर्ति कथूरिया : भारत स्वाभिमान न्यास व पतजंलि योग समिति की ओर से योग कक्षा अटल पार्क में गुरुवार को तीन दिवसीय योग शिविर की शुरूआत की गई। मेयर रेणु बाला गुप्ता ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर शिविर का उदघाटन किया।
पार्षद मुकेश अरोड़ा विशेष रूप से मौजूद रहे। नीलम कंबोज, आर्य वेद मित्र व उनकी टीम द्वारा हवन यज्ञ किया गया। मान्यता है कि हवन से न केवल तन व मन शुद्ध होता है बल्कि आसपास का वातावरण भी स्वच्छ हो जाता है।
मंच से सुनीता नरवाल मुख्य योग शिक्षिका व उनकी सहयोगी शिक्षक सुशीला गोयल, उषा लाठर, बबिता वत्स, सरस्वती मलिक ने बड़ी ऊर्जा के साथ योग आसन व प्राणायाम करवाए। मेयर रेणुबाला गुप्ता ने स्वयं भी योग किया और योग से जुडऩे के लिये सभी को प्रेरित किया।
उन्होंने अनुलोम विलोम सत्र स्वयं लेते हुए कहा कि अनुलोम विलोम प्राणायाम से मन को शांति मिलती है, मस्तिष्क ठंडा रहता है। रक्तचाप सामान्य रखने में अनुलोम विलोम की महत्वपूर्ण भूमिका है। इस अवसर पर गायक सतीश मिढा ने मधुर वैदिक भजनों से सभी को आनंदित कर दिया।
इस अवसर पर भारत स्वाभिमान न्यास जिला अध्यक्ष सोमनाथ अरोड़ा ने सुंदर और मर्यादित शायरी करते हुए मंच संचालन किया। शिविर अटल पार्क योग कक्षा की स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में लगाया जा रहा है।
कार्यक्रम के सूत्रधार पतजंलि के फाउंडर प्रेसिडेंट अशोक महेंद्रू ने सभी गणमान्य व्यक्तियों व साधकगणों का धन्यवाद किया। मुख्य अतिथियों का संस्था की ओर से पौधा भेंट सरूप प्रदान किया गया व अंगवस्त्र भेंट किए गए।
इस अवसर पर पतजंलि जिला अध्यक्ष दिनेश शर्मा, वरिष्ठ शिक्षक केहर सिंह चोपड़ा, जिला सोशल मीडिया प्रभारी सुरिन्द्र नारंग, युवा भारत जिला प्रभारी अश्वनी मिश्रा, वरिष्ठ योग शिक्षक राम सिंह गुलशन शर्मा, पवन अग्गरवाल, राज रानी मैहला, सुशीला, स्नेह भल्ला, नीतू वासन, ज्ञान अरोड़ा व कनिका स्कूल की निदेशक राज अरोड़ा आदि मौजूद रहे।