करनाल/कीर्ति कथूरिया : केवीए डीएवी महिला महाविद्यालय में गृह विज्ञान एवं शारीरिक शिक्षा विभाग की ओर से एक दिवसीय प्राथमिक चिकित्सा एवं होम नर्सिंग कार्यशाला लगाई गई। कार्यशाला में मुख्य वक्ता डा. नीना (रेडक्रास सोसाइटी करनाल) ने प्राथमिक चिकित्सा तथा होम नर्सिंग से संबंधित जानकारी दी।
महाविद्यालय की प्राचार्या मीनू शर्मा ने कार्यशाला का आरंभ किया। कार्यशाला में प्राथमिक चिकित्सा तथा होम नर्सिंग का मतलब, महत्व, उद्देश्य, सिद्धांत और प्राथमिक चिकित्सा देने के तरीके जैसे बेहोशी, आपातकालीन कॉल, सडक़ दुर्घटना जैसी बातों के बारे में जानकारी दी गई।
कार्यशाला में डा. नीना ने अंगदान करने के बारे भी छात्राओं को जागरूक किया और जीवन के मूल्यों के बारे में बताया। साथ ही सडक़ सुरक्षा जैसे विषय पर भी छात्राओं को जानकारी दी। सडक़ नियमों की पालना करने पर जोर दिया। इस आयोजन में छात्राओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।
गृह विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष लखविंद्र कौर व शारीरिक शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष सुमन ने मुख्य वक्ता डा. नीना का आभार प्रकट किया। प्राध्यापकिाओं मनी, रेनूका, माधुरी, प्रीति, वसुधा, मोनिका, हीमा, रीना, हिमानी व भूमिका के सहयोग से कार्यशाला सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। समापन सत्र में प्राचार्या मीनू शर्मा ने भविष्य में भी ऐसी कार्यशाला करवाने के लिए प्रोत्साहित किया। छात्राओं को शुभकामनाएं दी।