करनाल/कीर्ति कथूरिया : अप्रैल 17,2023 को पं• चिरंजी लाल शर्मा राजकीय महाविद्यालय करनाल के रैड रिबन और रैड क्रास कमेटी के अन्तर्गत एड्स एवं रक्तदान जागरूकता सम्बन्धित महाविद्यालय के विभिन्न संकायों के विद्यार्थियों द्वारा एक रैली निकाली गई।
विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य डॉ• महेंद्र सिंह बागी ने कहा कि एड्स जैसे भयानक रोग से जागरूक एवं सावधान रहकर ही बचा जा सकता है। अगर दुर्भाग्यवश किसी को यह बीमारी हो जाती है तो वह घबराये नहीं बल्कि डॉ• से परामर्श लें।
हरियाणा सरकार ने ऐसे बीमार व्यक्तियों के उपचार हेतु विशेष प्रबंध और सुविधाएं उपलब्ध करवाई हुई हैं। उन्होंने रक्तदान को महादान बताया। इसके उपरांत महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ• जरनैल सिंह ने रैली को हरी झंडी दिखाकर महाविद्यालय से रवाना किया। इस कार्यक्रम का कुशल प्रबंधन डॉ• सुनील दत्त, प्रभारी रैड रिबन क्लब और डॉ• सुरेन्द्र पाल व अन्य सदस्य श्रीमती शमा, डॉ• देवकर्ण किया।