करनाल/कीर्ति कथूरिया : आज दिनांक 15 अप्रैल 2023 को दयाल सिंह कॉलेज करनाल में कैरियर मार्गदर्शन एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ के तत्वावधान में एक रोजगार मेले का आयोजन किया गया जिसमें इब्रिक्स और कंट्री डिलाइट के प्रतिनिधियों ने विद्यार्थियों की काउंसलिंग करते हुए उनको कैरियर के प्रति सचेत किया ।
विशिष्ट अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप मे इब्रिक्स कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर जितेंद्र कुमार और सीईओ इशांत ने प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया।
प्राचार्या डॉ आशिमा गक्खड़ ने अपने स्वागत उद्बोधन में विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि पाठ्यक्रम से संबंधित जानकारी के अतिरिक्त हमारा संचार कौशल हमारे व्यक्तित्व को ज्यादा निखारता है ।इसलिए हमें पढ़ाई के साथ साथ (सॉफ्ट स्किल) संचार कौशल पर भी बराबर ध्यान देना चाहिए ।
कैरियर मार्गदर्शन एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ के प्रभारी डॉ रणधीर सिंह ने बताया कि इब्रिक्स और कंट्री डिलाइट ऐसी संस्थाएं हैं जो बेरोजगार शिक्षित युवाओं को नौकरी दिलवाने में सराहनीय कार्य कर रही हैंं।
उन्होंने विशिष्ट अतिथि एवं मुख्य वक्ता ब्रिक्स कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर जितेंद्र कुमार और सीईओ ईशांंत , प्राचार्या डॉ आशिमा गक्खड़ और कंट्री डिलाइट के एचआर मैनेजर सुनील कुमार और योगेश कुमार व सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा की हमें जीवन में अपनी रूचि के अनुसार चुनौतियों को स्वीकार करते हुए नौकरी के अवसरों पर ध्यान देना चाहिए । अनुशासन और दृढ़ निश्चय ही हमें सफलताा की ओर ले जाता है ।
डॉ एस पी भट्टी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज के आपाधापी और भागदौड़ के समय में हमें अपने जीवन के लक्ष्य को तय करते हुए सीढी दर सीढी चढ़ते हुए पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ साथ कार्य करते हुए आगे बढ़ना चाहिए ।
मुख्य वक्ता ने कहा कि आज के तकनीकी युग में उन्होंने कंप्यूटर प्रोग्रामिंग के बारे में विस्तार से जानकारी देकर कंप्यूटर और इंटरनेट के माध्यम से दुनिया में अपनी पहचान बनाने के लिए प्रेरित किया ।
कंट्री डिलाइट के मैनेजिंग डायरेक्टर सुनील कुमार ने कहा कि किसी भी कार्य को करने से पहले उसके परिणाम के बारे में भी हमें जानकारी होनी चाहिए — साथ ही संयम ,धैर्य, कार्य की निरंतरता और सकारात्मकता पर भी बल दिया।
मंच संचालन करते हुए डॉ. पूजा मल्होत्रा ने कहा कि विद्यार्थियों के व्यक्तित्व को निखारने के लिए और नौकरी के अवसर प्रदान करने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम महत्वपूर्ण होते हैं जिनमें हार्ड स्किल के साथ-साथ सॉफ्ट स्किल संचार कौशल के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की जाती है और उनकी प्रतिभा का मूल्यांकन कर उन्हें रोजगार दिया जाता है।
रोजगार मेले में 178 प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया जिसमें ब्रिक्स कंपनी और कंट्री डिलाइट कंपनी के प्रतिनिधियों ने लिखित परीक्षा ग्रुप डिस्कशन और मौखिक साक्षात्कार के माध्यम से प्रतिभागियों में से प्रतिभावान विद्यार्थियों का चयन किया जिसमें इब्रिक्स कंपनी में 15 और कंट्री डिलाइट कंपनी में 16 विद्यार्थियों को रोजगार मिला ।
इस अवसर पर प्रोफेसर सुशील गोयल ,डॉ एस पी भट्टी ,डॉ रेणु तंवर, डा. अम्बिका ,डॉ सुभाष चंद्र, संदीप, चिराग, राजवीर सिंह उपस्थित रहे।