करनाल/कीर्ति कथूरिया : जिला पुलिस करनाल के थाना इन्द्री की टीम द्वारा एक आरोपी को प्रतिबंधित मादक पदार्थ स्मैक सहित गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। इस संबंध में कल दिनांक 12 अप्रैल को उप निरीक्षक शमशेर सिंह थाना इन्द्री की अध्यक्षता में थाना की टीम अपराध रोकथाम हेतु नई अनाज मण्डी बाई पास के पास मौजूद थी।
उसी समय टीम को विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई कि चन्द्रभान उर्फ भाना पुत्र प्रीतु राम वासी गढी गुजरान थाना इन्द्री जिला करनाल काफी समय से स्मैक बेचने का काम करता है। जो थोडी देर में लेवर को स्मैक बेचने के लिए अनाज मण्डी इन्द्री में जाएगा। प्राप्त सूचना के आधार पर टीम द्वारा नाकाबंदी करके आरोपी चन्द्रभान उपरोक्त को काबू किया गया।
तलाशी लेने पर आरोपी द्वारा पहनी हुई पेंट की जेब से एक पोलीथीन में से 12.60 ग्राम स्मैक बरामद हुई।इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना इन्द्री में 21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
पूछताछ में आरोपी द्वारा खुलासा किया गया कि वह स्मैक का नशा करने का आदी है और स्मैक बेचने का भी काम करता है।आरोपी ने बताया कि वह उपरोक्त स्मैक को यमुना पार से उत्तर प्रदेश की सीमा से एक व्यक्ति से पांच हजार रूप्ये में खरीदकर लाया था। आरोपी को पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।