करनाल/कीर्ति कथूरिया : जिला पुलिस करनाल की डिटेक्टिव स्टाफ की टीम द्वारा एक आरोपी को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार करने में कायमाबी हासिल की है। इस संबंध में कल दिनांक 11 अप्रैल को शाम के समय एएसआई सतीश कुमार डिटेक्टिव स्टाफ की अध्यक्षता में टीम अपराध रोकथाम हेतु थाना सदर के एरिया में मौजूद थे।
उसी समय शेखपुरा पुलिया पर लडका खडा दिखाई दिया। जो पुलिस टीम को देखकर भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा उस लडके को शक के आधार पर काबू किया। जिसने पूछताछ में अपना नाम सागर नेपाली पुत्र जीत बहादुर वासी सेक्टर-12 पार्क करनाल बतलाया।
तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से एक अवैध देशी पिस्तौल 12 बोर बरामद हुई। इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना सदर में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।
पूछताछ में आरोपी द्वारा खुलासा किया गया कि वह अवैध हथियार रखने का शौकिन है। उसने अपने इसी शौक के कारण उपरोक्त हथियार को उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक ट्रक चालक से चार हजार रूप्ये में खरीदा था।
जांच में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी एक आदतन अपराधी है। आरोपी के खिलाफ पहले मोटरसाईकिल चोरी के तीन मामले दर्ज हैं। इन मामलों में आरोपी सजा काटकर बाहर आया हुआ था। आरोपी को आज पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।