केवीए डीएवी महिला महाविद्यालय में वाणिज्य विभाग द्वारा एम.कॉम. की छात्राओं के लिए एक्सटेंशन लेक्चर आयोजित किया गया। विभाग अध्यक्ष संजना रहेजा ने प्राचार्या मीनू शर्मा व प्रो. सुभाष चंद्र को पुष्प भेंट कर स्वागत किया। प्राचार्या मीनू शर्मा ने प्रो. सुभाष चंद्र का धन्यवाद किया तथा उनकी उपलब्धियों के बारे छात्राओं को अवगत करवाया।
प्राचार्या ने छात्राओं को अपने कॅरियर का चयन अपनी रुचि अनुसार करने की सलाह दी एवं जीवन में आने वाली बाधाओं को पार करने के लिए सशक्त बनने की बात कही। प्रो. सुभाष चंद्र ने छात्राओं को निवेश पर रिटर्न, डिवेंचर फंड की अधिकतम सीमा, लाभांश नीति जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे पर सलाह दी। उन्होंने छात्राओं को कॅरियर चुनाव से संबंधित उलझनों पर महत्वपूर्ण सुझाव दिए। इस दौरान प्राचार्या मीनू शर्मा, विभाग अध्यक्ष संजना रहेजा, एम.कॉम इंचार्ज अंशुल अत्रेजा, अन्य सहायक प्रोफेसर जैसमीन, भारती नंदा, प्रियंका व रीचा मौजूद रहीं।