करनाल/कीर्ति कथूरिया : माँ झंडेवाली सेवा समिति (रजि), करनाल वर्ष 2009 से निरंतर वर्ष में 2 बार चैत्र एवं शारदीय नवरात्रों में प्रतिदिन माता की चौकी का आयोजन करते आ रही है। इन चौकियों में धार्मिक भजनों के साथ साथ देशभक्ति गीत एवं सामाजिक प्रेरणा का कार्य भी किया जाता है।
इस बार श्री सेवा समिति आश्रम, अर्जुन गेट में 22 मार्च से 30 मार्च तक चौकियों का आयोजन किया जा रहा है। नित्य नए गायक दिल्ली, पंजाब, और हरियाणा के अन्य जिलों से महामाई का गुणगान करने आते है। पंडाल में 50 फीट लम्बा तिरंगा भी लगाया गया है। शहर के कोने कोने से सैंकड़ो श्रद्धालु महामाई का आशीर्वाद प्राप्त करने आते हैं।
इस बार मां की चौकियों के दूसरे नवरात्रि के अवसर पर फार्मेसिस्ट ऑफिसर सिविल अस्पताल, करनाल राजेश सिंगला और उनकी धर्म पत्नी रेनू सिंगला ने मां के दरबार में हाजिरी लगाते हुए यजमान के रूप में शिरकत कर पूजा अर्चना कर माँ की पावन ज्याति प्रज्जवलित की।
इस पावन अवसर पर गायिका रेखा सुरभि ने अपनी मधुर वाणी से चौकी पर पहुंच कर श्रद्धालुओं को नचाते हुए मां के भजनों का गुणगान किया।
मां झंडेवाली सेवा समिति द्वारा माता रानी की चौकी में पहुंचने वाले समाजिक संगठनों व समाजसेवी नागरिकों को स्मृतिचिन्ह् दे कर सम्मानित किया गया। मनीष कुमार तरुण शर्मा शरद कुमार आदि सहित भारी सख्यां में श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में हाजिरी लगा महामाई का आशीर्वाद प्राप्त किया।