करनाल/कीर्ति कथूरिया : पतंजलि योग समिति की ओर से संचालित हनुमान मंदिर प्रेम नगर योग कक्षा में एक दिवसीय विशेष योग शिविर लगाया गया। योग विशेषज्ञ एवं आयुष विभाग में डा. अमित पुंज ने विशेष रूप से शिरकत की। उन्होंने कहा कि ज्यादा चाय पीने से सीने में जलन, पेट में गैस, बदहजमी और खट्टी डकार जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
चाय पीने से कई समस्याएं होती हैं। इससे आंतें खराब भी हो जाती है। उन्होंने कहा कि चाय में कई तरह के विषैले तत्व मुख्य रूप से कैफीन होती है जो भोजन के सभी पौष्टिक तत्वों को नष्ट कर देती है। एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन कक्षा की योग शिक्षिका मधु मिगलानी द्वारा किया गया।
विशेष आमंत्रण पर भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के जिला अध्यक्ष सोमनाथ अरोड़ा व महिला सोशल मीडिया प्रभारी राज रानी ने शिरकत की। सोमनाथ अरोड़ा ने वेद मंत्रों के उच्चारण के पश्चात योगिंग-जोगिंग व सूर्य नमस्कार एवम भिन्न भिन्न योगासनो का अभ्यास करवाया।
सूर्य नमस्कार की परीक्षा में उत्तीर्ण आने वाली सभी साधिकाओं को प्रशस्ति देकर समान्नित किया गया। हरमीत कौर साधिका को सहयोग शिक्षिका प्रमाण पत्र देकर पतजंलि में एक और नई योग शिक्षिका बनाकर सम्मानित किया। मधु मिगलानी को योग के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने पर राज अरोड़ा द्वारा भेंट स्वरूप पतजंलि सूट देकर समान्नित किया।
इस अवसर पर बच्चों द्वारा कठिन आसनो की प्रस्तुति दी गई। नन्ही बालिका अदिति को मेडल पहनाकर उत्साहित किया गया। राज रानी द्वारा शांति पाठ से शिविर का समापन किया गया। इस अवसर पर मधु मिगलानी, हरमीत कौर, रेखा, नीलम, श्रुति, पूनम, सुमन, पूजा, वीना,सीमा, चरणजीत व संतोष इत्यादि आदि मौजूद रहे।