करनाल/कीर्ति कथूरिया : विजय पाल वकील को ‘जाट गौरव’ का पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। उन्हें राष्ट्रीय जाट अधिवेशन में समाज, राष्ट्र व विश्व मानवता की सेवा में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित करते हुए हम हर्षित एवं गौरवांवित हैं।
यह विचार अंतरराष्ट्रीय जाट संसद के संयोजक रामअवतार पलसानिया ने कहे। उन्होंने कहा कि विजय पाल वकील आर्य समाजी व समाजसेवी तो हैं ही, अपितु शिक्षा के क्षेत्र में भी अग्रणी रहे हैं और करनाल जिला में और कुरुक्षेत्र यूनीवर्सिटी में भी स्नातक के तीनों वर्षों मेें टॉपर रहे।
करनाल के तत्कालीन जिलाधीश से भी पुरस्कार प्राप्त करते रहे। उन्होंने कहा कि वे दिल्ली विश्वविद्यालय के भी 85 कालेजों की प्रतियोगिता जीत कर तीन वर्षों तक आर्म रेसलिंग के चैंपियन रहे और नेशनल मेरिट अवार्ड भी मिला।
उन्होंने कहा कि वे योग्य पिता चौधरी वेदपाल पूर्व डिप्टी स्पीकर हरियाणा के योग्य पुत्र हैं, जिन्होंने राष्ट्रीय कृषि विपणन पुरस्कार जीता। विजयपाल वकील ने कहा कि वे और ज्यादा मेहनत से समाज, राष्ट्र और विश्व कल्याण के लिए काम करेंगे।
उन्होंने कहा कि समाज ने जो सम्मान दिया है उससे उन्हें नई ऊर्जा व नई शक्ति मिली है और वे इसका उपयोग समाजहित व जनहित में करेंगे। इस अवसर पर सुरेंद्र सिंह, जसवंत सिंह, अभिनंदन पाल व सुरजीत ढाण्डा मौजूद रहे।