करनाल.यह अनोखी शादी इन दिनों सिर्फ करनाल या हरियाणा में ही नहीं बल्कि पूरे देश में सुर्खियां बटोर रही है.आप सब ने अब तक ऑनलाइन मीटिंग या रैलियां तो सुनी होंगी लेकिन करनाल का एक परिवार जिसकी चर्चा पुरे देश में हो रही है . करनाल की एक ऐसी शादी जिस में ना दूल्हा मौजूद था और ना ही दुल्हन. दूल्हा और दुल्हन दोनों ने सात समंदर पार USA में फेरे लिये और वहां जमकर नाच गाना भी हुआ. इधर, बारात सोनीपत से करनाल आई और यहां टीवी स्क्रीन पर USA से सब लाइव जुड़ गया.
जी हां, टीका, लग्न और बाकि सभी रस्में हुईं, टीवी स्क्रीन पर ही आशीर्वाद दिया गया. आपको बता दें कि करनाल की रहने वाली आशु और सोनीपत के रहने वाले अमित शादी के खूबसूरत बंधन में अनोखे अंदाज से बंधे. दोनों ने हरियाणवी रीति-रिवाज को जिंदा रखकर शादी की लेकिन तकनीक को भी साध लिया. यह दंपत्ति औरों के लिए एक प्रेरणा बन गया है. सगाई से लेकर विवाह की सारी रस्में हरियाणा में टीवी स्क्रीन के माध्यम से ही पूरी की गईं.