December 23, 2024
22 March 2

पूरे परिवार को कार ने मारी टक्कर, कार बुरी तरह से पलटी, गाड़ी में सवार नशे में चूर 4 रहीसजादे मौके से फरार

करनाल में ब्रह्मानंद चौक के पास एक हिट एंड रन का बड़ा मामला सामने आया है। इस हादसे में 5 लोग घायल हो गए , जिसमें 3 बच्चे और एक दंपती शामिल हैं। एक बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है। दरअसल रात के समय जब सब लोग अपने घरों में सो रहे थे तो कुछ रहीसजादे अपनी गाड़ियों में तेज रफ्तार के साथ घूम रहे थे, चश्मदीद तो ये भी बताते हैं कि वो अपनी गाड़ी में शराब के जाम छलका रहे थे।

ब्रह्मानंद चौक के पास रात के समय एक परिवार जो कूड़ा चुगकर अपना पेट पालता है , घर चलाता है वो अपनी एक छोटी सी रिक्शा पर घर जा रहा था , जिसमें 3 बच्चे और एक दंपती थे , ये परिवार अपने घर के नजदीक ही था कि तभी पीछे से एक तेज रफ्तार गाड़ी आती है, जो पीछे से उनकी रिक्शा पर टक्कर मार देती है, गाड़ी उछलती है और पास में गंदे नाले में जा गिरती है, रिक्शा पलटकर टूट जाती है और रिक्शा पर मौजूद परिवार सड़क पर गिर जाता है और रोने बिलखने लगता है, वहीं पलटी हुई गाड़ी में सवार 4 लड़के मौके से फरार हो जाते हैं जहां उन्हें उस परिवार की मदद करनी चाहिए थी जो सड़क पर रो रहा था पर वो इसलिए वहां से भाग गए कि उन्हें वहां पर कोई पकड़ ना ले, गाड़ी में गिलास, कोल्ड ड्रिंक, अंगूर काफी ऐसा सामान मिलता है जिससे संदेह होता है कि वो शराब पी रहे थे, वहां से जा रहे राहगीर सड़क पर रो रहे उस परिवार को डायल 112 के माध्यम से हॉस्पिटल पहुंचाते हैं , इस हादसे में 5 लोग घायल हुए हैं, जिसमें 3 बच्चे हैं और  एक दंपती, एक छोटे बच्चे की हालत गंभीर है, रिक्शा पर सवार  परिवार कूड़ा वेगरहा उठाकर अपने घर का गुजारा करता है।

फिलहाल सेक्टर 4 चौकी के इंचार्ज भी मौके पर पहुंचते हैं और पूरे मामले की जांच शुरू कर देते हैं, रात के समय ऐसे कई मामले सामने आते हैं जिसमें लोग शराब पीकर गाड़ी चलाते हैं और हादसे का शिकार हो जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.