करनाल समेत देश के कई इलाकों में आया जोरदार भूकंप, जोरदार झटके हुए महसूस, कहा कहा आए भूकंप के झटके ?
रे उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए , जब रात के समय भूकंप के झटके आए तो लोग अपने घरों से बाहर निकल गए , इससे पहले लोगों ने इतनी तेज और इतनी ज्यादा देर तक झटकों को महसूस नहीं किया था। भूकंप के झटके महसूस करने के बाद लोगों के अंदर काफी डर का माहौल था करनाल में भी लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए और लोग घरों से बाहर आ गए। लोगों के घरों के पंखे, दीवार पर लटकी तस्वीरें, लैंप सब एक दम से हिलने लगा और लोगों में डर बैठ गया, झटके महसूस करते ही लोग घरों से बहुत तेज बाहर आए और आकर मैदान में खड़े हो गए, बताया गया कि भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान था और भूकंप की तीव्रता 6.6 रिएक्टर स्केल पर मापी गई।
ये भूकंप के झटके दिल्ली एनसीआर, हरियाणा, पंजाब , उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर समेत पूरे उत्तर भारत में महसूस किए गए। वहीं पाकिस्तान और अफगानिस्तान में भी लोगों को भूकंप महसूस हुआ , ये भूकंप पहले के मुकाबले काफी देर तक आया और तेज गति से महसूस हुआ। फिलहाल लोग डर के साथ एक बार फिर से अपने घरों में सोने के लिए चले गए।