- गोवा में शहीद हुए हरियाणा के जींद के जवान, 5 साल के बेटे ने दी मुखाग्नि
- भारतीय जल सेना में नायब सूबेदार थे 28 वर्षीय प्रमोद , सफीदो के बहादुरगढ़ गांव के रहने वाले
भारतीय जल सेना के नायब सूबेदार जवान 28 वर्षीय प्रमोद गोवा में तैनात थे। वहां समुद्री जहाज की बेल टूटने से हुए हादसे में उनकी जान चली गई थी। शहीद प्रमोद हरियाणा में जींद के सफीदों स्थित गांव बहादुरगढ़ के रहने वाले थे। जैसे ही तिरंगे में लिपटा उनका पार्थिव शरीर गांव पहुंचता है सभी गांव वाले प्रमोद कुमार अमर रहे के नारे लगाना शुरू कर देते हैं।
इंडियन कोस्ट गार्ड सचेत की ओर से डिप्टी कमांडेंट योगेश सिंह के नेतृत्व में आई सेना की 9 सदस्यीय टुकड़ी व हरियाणा पुलिस के जवानों ने शस्त्र झुकाकर व मातमी धुन बजाकर अपने साथी को अंतिम विदाई दी। 6 साल पहले ही हुए थे नेवी में भर्ती।
5 साल के बेटे ने दी मुखाग्नि, अंतिम दर्शन के दौरान पिता सतपाल सिंह, पत्नी, बच्चों व भाई का रो – रोकर हुआ बुरा हाल। 5 फरवरी को मौत से दो घण्टे पहले प्रमोद कुमार ने पत्नी कविता से बात की थी और 11 फरवरी को घर आने का कहा था मगर इससे पहले ही उनके साथ हादसा हो गया।