आज हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का हेलीकॉप्टर करनाल की अनाज मंडी में उतरा , जिसके चलते वहां पर भारी संख्या में पुलिस बल पहले से तैनात था, हेलीपैड मंडी में ही बनाया गया था। मंडी में कई चाय की छोटी दुकानें और ढाबे हैं जहां पर मंडी में काम करने वाले मजदूर खाना खाते हैं, जो ढाबा चलाते वो वहीं पर अपने परिवार के साथ रात को सो जाते हैं।
ये ढाबा टिन से बना हुआ था, पर सीएम मनोहर लाल की सुरक्षा और हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के चलते वहां से उस ढाबे को जेसीबी के जरिए तोड़ दिया गया और उस व्यक्ति की रोजी रोटी चली गई जो वहां पर ढाबा चलाता था, उनका परिवार रो रहा है, कि आखिर हमारी रोजी रोटी को क्यों खत्म किया गया।