करनाल। हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष कंवरपाल गुर्जर व उपाध्यक्ष संतोष यादव का आस्ट्रेलिया दौरे के दौरान हरियाणा मूल के करनाल निवासी यशपाल ढांडा व दीपिका ढांडा सहित अन्य लोगों ने स्वागत किया। आस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंचे पर हर्षिता ढांडा ने मेहमानों को तिलक लगाकर भारतीय पद्धति से उनका स्वागत किया। कंवरपाल गुर्जर व संतोष यादव ढाका में आयोजित राष्ट्रमंडल देशों के प्रतिनिधियों के सम्मेलन के बाद आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड व इंडोनेशिया के प्रवास पर हैं। ब्रिसबेन में यशपाल ढांडा के निवास पर रात्रि भोज के दौरान उपस्थित भारतीयों को संबोधित करते हुए कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि हरियाणवी हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रहे हैं। हरियाणवी संस्कृति को संजो कर रखना होगा। संतोष यादव ने कहा कि लोकतांत्रिक मूल्यों को समझ कर सकारात्मक व विकासवादी राजनीति के माध्यम से समाज के जीवन स्तर में सुधार करने होंगे।
इस अवसर पर यशपाल ढांडा, दीपिका ढांडा, हर्षिता रविंद्र मलिक, मीनाक्षी मलिक, यशपाल, अन्नु बांगड़, ममता, ललित, जगरूप कालीरमन, अनुज श्योराण व चंद्रकांत शर्मा मौजूद रहे। हिंदू स्वयं सेवक संघ के नगर कार्यवाह मोहन हलाई, नगर बौद्धिक प्रमुख सुरेश लिम्बवानी, नगर संपर्क प्रमुख जोगेंद्र मोदी ने भी विधानसभा अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का स्वागत किया।