December 22, 2024
1(1)

चामुंडा स्पोटर्स फाउंडेशन की ओर से नेशनल रैंकिंग टैनिस टूर्नामेंंट चामुंडा टैनिस अकादमी में करवाया गया। अंडर-12 व अंडर-14 आयु वर्ग में लडक़े और लड़कियों के रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। गुरुवार को अकादमी में प्रेस दिवस भी मनाया गया। वरिष्ठ पत्रकार मेघराज लूथरा ने विशेष रूप से शिरकत की। खिलाडिय़ों की ओर से उनका अभिनंदन किया गया। प्रतियोगिता के विजेता खिलाडिय़ों को मेघराज लूथरा ने ट्राफी व प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर फाउंडेशन के संस्थापक जेके शर्मा ने खेलों के उत्थान में प्रेस के योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि जन साधारण तक खेल की खबरें पहुंचाने का कार्य करनाल मीडिया बखूबी कर रही है। इस अवसर पर योगेंद्र प्रताप पाठक, गीता नरवाल, विवेक राज धीमान, राजा हरबिंदर सिंह गुडग़ांव, नीलम संजीव दिल्ली, नीरू पाहवा चंडीगढ़, सजल के सखानी इलाहाबाद, विवेक कुमार इलाहाबाद, सिद्धार्थ गौतम इलाहाबाद, रेफरी मयंक कृष्णात्रे, संजय रोजा जींद, अमन भारद्वाज मुजफ्फरनगर, मनमीत पंजाब, एस धीमान, हरप्रीत कौर गुडग़ांव, प्रवीण शर्मा चरखी दादरी व राज सिंह लाठर मौजूद रहे। प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे।

लडक़ों के अंडर-14 आयु वर्ग के फाइनल मैच में चामुंडा के संजीव राठी ने दिल्ली के आदयतन डागर को 6-3, 6-0 से हराया। अंडर-12 में यूपी के सजल केसरवानी ने चामुंडा के सप्तऋषि धीमान को 6-4, 6-1 से पराजित किया। लड़कियों के अंडर-14 आयु वर्ग के फाइनल मैच में चामुंडा अकादमी की तमन्ना नरवाल ने चंडीगढ़ की भूमि कक्कड़ को 6-3, 6-1 से हराया। अंडर-12 के फाइनल मुकाबले में चंडीगढ़ की समैरा पाहवा ने यूपी की शताक्षी चौधरी को 6-4, 6-2 से मात दी। अंडर-14 लडक़ों के युगल मुकाबले में संजीव राठी और पूरब चौधरी ने आदयतन डागर और परमप्रताप सिंह की जोड़ी को 6-1, 6-2 से हराया। लड़कियों के अंडर-14 के युगल मुकाबले में शताक्षी चौधरी और भूमि कक्कड़ ने तमन्ना नरवाल व दिव्या उंगटिश को 6-2, 6-2 से पराजित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.