प्रताप पब्लिक स्कूल जुंडला में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या सुमन शर्मा और स्कूल प्रबंधन समिति ने ध्वजारोहण कर व गुब्बारे उड़ाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। जूनियर विंग इंचार्ज अनुराधा धवन ने प्रधानाचार्या व अतिथिगणों को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। पीटीआई रामपाल ने छात्रों को परेड के लिए भेजा। छात्रों ने स्कूल ध्वज को सलामी दी और स्कूल गीत गाए गए। समारोह में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी दी। पांचवी कक्षा के अभय और महक को सर्वश्रेष्ठ एथलीट चुना गया। विजेता छात्र-छात्राओं को प्रधानाचार्या व इंचार्ज ने सर्टिफिकेट और मेडल भेंट कर सम्मानित किया। अध्यापकों के बीच भी दौड़ प्रतियोगिता करवाई गई। प्रधानाचार्या सुमन शर्मा ने कहा कि खेल हमारे जीवन का अहम हिस्सा हैं। सर्वागीण विकास के लिए खेलों में भाग लेना चाहिए। शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी करियर बनाया जा सकता है। इंचार्ज अनुराधा धवन ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं। उनके भविष्य को संवारने के लिए स्कूल में समय-समय पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है।