करनाल (भव्य नागपाल): महीला वॉलीबाल की 12 खिलाड़ीयों की टीम आजकल करनाल में रूकी हुई हैं लेकिन नैशनल कैम्प के लिए हरियाणा भर के ज़िलों से पहुँची यह 12 खिलाड़ीयों का करनाल में रूकना नागवार गुज़रा। करनाल के शाखा ग्राउन्ड के साथ स्तिथ सरकारी स्कूल में दो कमरों में रहने को मजबूर यह खिलाड़ी ग़रम पानी और साफ़ शौचालय की सुविधा ना होने के कारण निराश हैं। इस समय फैले हुए डेंगू के मच्छरों से भी यह खिलाड़ी परेशान हैं।
17 साल की यह छात्राएँ अपना सामान और डाईट सालों से साफ ना हुई दीमक लगी अलमारीयों में रखने को मजबूर हैं। यह सब खिलाड़ी सुबह औऱ शाम कर्ण स्टेडियम में खेलने के बाद इन्ही कमरों में रूकती हैं। इन्हें यहाँ 10 दिन रूकना है जिसके बाद 15 नवंबर को राजस्थान में नैशनल खेलने जाना है। यहाँ सवाल राज्य के खेल मंत्रालय से जो वॉलीबाल के इन नैशनल खिलाड़ीयों को सुविधाओं के नाम पर रहने के लिए यह गन्दे और बदबूदार कमरे अलॉट करती है। क्या ऐसे बनेंगे हमारी खिलाड़ी ओलिंपियन ?