पंडित चिरंजी लाल शर्मा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर -14 के एनसीसी एयर विंग कैडेट्स का मंगलवार को ऑल इंडिया वायु सैनिक कैंप में बेस्ट ऐरोमोडलिंग मॉडलिंग ऑफ इंडिया की ट्रॉफी जीतकर महाविद्यालय लौटने पर जोरदार स्वागत हुआ। महाविद्यालय के 6 कैडेट्स ने पंजाब, हरियाणा, हिमाचल व चण्डीगढ़ डायरेक्टरेट, अम्बाला ग्रुप, नंबर टू हरियाणा एन सी सी एयर स्क्वॉड्रन का प्रतिनिधित्व करते हुए राष्ट्रीय स्तर के कैम्प आल इंडिया वायु सैनिक जोधपुर 23 अक्टूबर से 3 नवंबर में भाग लिया। कैम्प में कैडेट चंदा व कैडेट कमलजीत कौर ने स्टेटिक ऐरो मॉडलिंग में गोल्ड मेडल , कैडेट् रजत सचदेवा व कैडेट अनिल शर्मा ने आरसी फ्लाइंग में, कैडेट् रवि प्रताप व कैडेट सोहित ने कन्ट्रोल लाइन फ्लाइंग में भाग लेते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया व बेस्ट ऐरोमोडलिंग ऑफ इंडिया की ट्रोफी जीत कर तीनो प्रदेश व डायरेक्टरेट का नाम रोशन किया। इस मौके पर नंबर टू हरियाणा एन सी सी के कमांडिंग ऑफिसर ग्रुप कैप्टन प्रदीप बिश्नोई , प्राचार्य डॉ प्रवीण भारद्वाज, AMI जगदीप कपिल व ए एन ओ फ्लाइंग ऑफिसर सुरेश दुग्गल ने कैडेट्स की इस उपलब्धि पर कैडेट्स को अपनी तरफ से भी मेडल्स पहना कर संम्मानीत किया व कैडेट्स का हौसला बढ़ाया।