करनाल की एक महिला से तांत्रिक विधा से बच्चो का ईलाज कराने के नाम पर दिल्ली के रहने वाले तीन शातिर तांत्रिक युवको ने महिला से की दस लाख दस हजार की ठगी ,पीड़ित महिला ने सिविल लाइन थाणे में पुलिस को दी शिकायत ,पुलिस ने आरोपी तीनो युवको को किया गिरफ्तार ,दो युवक दिल्ली के रहने वाले सगे भाई तीसरा युवक हरियाणा का ,महिला से ठगी गई लाखो की राशि बरामद करने के लिए तीनो को आज कोर्ट में पेश कर लिया जायेंगा रिमांड पर
करनाल की रहने वाली एक महिला ज्योति तंवर के बेटों का इलाज करने का झांसा देकर तीन युवक जिसमे दो दिल्ली के रहने वाले तीसरा जींद का रहने वाला तांत्रिक युवको द्वारा महिला से लाखों रूपये की ठगी करने का मामला सामने आया है तीनो युवक दिल्ली से ही ठगी का धंधा चलाते थे करनाल की महिला को घरेलू झगडे व उसके बेटों का इलाज करने के लिए उसको झांसा दिया गया की वह उनके बैंक खाते में पैसे डाल दे राधे राधे के नाम से बैंक अकाउंट बनाया गया था
पहले 14 हजार ,फिर 44 हजार फिर डेड लाख और आखिर में आठ लाख रूपये बैंक में जमा करवाए गए ! वही शिकायतकर्ता महिला को झांसा दिया की अगर वह किसी को बताएगी तो उसके बेटों की मौत हो जाएगी जिसके कारण महिला ने डर के कारण किसी को नही बताया परन्तु जब इलाज नही हुआ महिला का फोन उठाना इन आरोपी तीनो युवकों ने बंद कर दिया जिसके बाद महिला को एक दिन बताया गया की जो हमारे बड़े तांत्रिक उसके बेटो का इलाज कर रहा था उसकी मौत हो गई जिसके बाद महिला ने इसकी शिकायत करनाल पुलिस को दी जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दिल्ली से तीनो तांत्रिको को पकड़ लिया है !
बताया गया है की एक तांत्रिक युवक मोबाइल की दूकान चलाता है जो फोन पर बुजुर्ग की आवाज में महिला से बात करता था जिसको महिला बाबा समझकर बात करती थी ,वही अब तीनों आरोपी पुलिस गिरफत में है अब पुलिस इनको आज अदालत में पेश कर रिमांड लेगी और ठगी की राशि जिसको इन्होने राजस्थान व पंजाब में अपनी रिश्तेदारी में छुपा रखी है उसे बरामद करेंगी ! मोहन लाल इंस्पेकटर व थाना प्रभारी ने दी इस बारे में जानकारी