करनाल के घरौंडा जी टी रोड़ पर स्तीथ रॉयल पंजाब होटल (पहले रिची रिच के नाम से था) पर लड़की के परिजनों व ग्रामीणो ने बोला हमला ,जमकर बरसाए लाठी डंडे और पत्थर ! गुस्साए लोगो ने होटल कर्मचारियों के साथ की मारपीट ,और जमकर होटल में भी की तोड़ फोड़ ! करनाल के घरौंडा हलके के गाँव राईपुरा के युवक युवती द्वारा होटल बुक करने के बाद हुआ हंगामा ! युवती के गांव के लोगो ने युवक की बाईक में लगाईं आग, पुलिस ने लाठीचार्ज करके हमलावरों को भगाया ! होटल के बाहर भारी पुलिस बल तैनात, ग्रामीणों का आरोप प्रशासन की मिलीभगत से शहर के होटलों में चल रहे है अनैतिक कार्य व जिस्मफिरोशी का धंधा !
करनाल घरौंडा जी टी रोड स्तिथ रॉयल पंजाब होटल में युवक युवती को एन्ट्री करते हुए युवती के गांव के युवको ने देख लिया ! युवकों ने इस बारे में गांव में सुचना दी जिसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण व लड़की के परिजन होटल में घुस गए और रिसेप्शन पर बैठी महिला कर्मचारी से युवक और युवती के बारे में पूछताछ की, होटल कर्मचारियों द्वारा प्रेमी जोड़े द्वारा बुक किये गए कमरे की जानकारी नहीं देने पर ग्रामीण भड़क गए ,गुस्साए ग्रामीणों ने लाठी डंडो के साथ होटल पर हमला बोल दिया और जमकर तोड़ फोड़ कर डाली ! ग्रामीणों ने होटल पर जमकर पथराव किया और फर्नीचर तोड़ दिया, इतने से भी लोगो का गुस्सा शांत नहीं हुआ ग्रामीणों ने होटल के बाहर खड़ी युवक की बाइक में आग लगा दी ! मामले की सुचना मिलते ही घरौंडा थाना पुलिस मोके पर पहुंची और हल्के बल का प्रयोग करते हुए लोगो को होटल से बाहर खदेड़ा !
गुस्साए ग्रामीणों का आरोप है की शहर में चल रहे होटल बिना छानबीन के युवक युवतियों को कमरे किराए पर देते है और यहाँ तक की इन होटलों में सरेआम वेश्यावृति का धंधा भी चलाया जाता है ! प्रशासन की मिलीभगत से होटलों में असामाजिक कार्य होते है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जाती, वही दूसरी तरफ बाद में थाने में पहुँचकर होटल के कर्मचारियों ने ग्रामीणों पर उनके साथ मारपीट करने व छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है ,
पुलिस ने दोनों पक्षों से शिकायत लेकर आगे की कारवाही शुरू कर दी है ,वही पुलिस प्रशाशन पर भी सवाल कई खड़े होते है की घरौंडा जी टी रोड़ पर स्तीथ इसी विवादित होटल से पहले भी कई बार सैक्स रैकेट पकड़े जा चुके है ओर घरौंडा शहर वासियों द्वारा भी कई बार पहले भी शिकायतें दी गई है की इस वह अन्य होटलों पर इस तरह के कई अनैतिक कार्य बेरोक टोक चलते है जिस तरफ पुलिस व प्रशाशन समय रहते क्यों कोई कारवाही नहीं करता !