हरियाणा राज्य सहकारी चीनी मिल्ज शुगरफैड के चेयरमैन चन्द्रप्रकाश कथूरिया ने मंगलवार को स्थानीय शुगर मिल के 42वें पिराई सत्र का ग्रीन बटन दबाकर शुभारम्भ किया। इस मौके पर करनाल उपायुक्त आदित्य दहिया भी मौजूद थे। इसके लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 250 करोड रूपये की राशि का प्रावधान किया है। कथूरिया ने अपने सम्बोंधन में कहा कि वर्तमान हरियाणा सरकार किसानो की सच्ची हितैषी सरकार है, जिसने किसानो की सुविधा के लिए नई मिल की स्थापना का निर्णय लिया है। उन्होने कहा कि अपनी उत्कृष्ट गुणवत्ता,क्षमता के चलते करनाल चीनी मिल राष्ट्रीय स्तर पर 18 बार प्रथम और द्वितीय स्थान हासिल कर चुका है। इसका सारा श्रेय मिल के स्टाफ के साथ-साथ स्थानीय किसानों द्वारा किए जा रहे सहयोग को जाता है। करनाल सहकारी चीनी मिल चालू पिराई सीजन में भी राष्ट्रीय स्तर पर बैस्ट कॉपरेटिव शुगर मिल का पुरस्कार प्राप्त करने की श्रेणी में अवश्य अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगा। इस कार्य के लिए मिल के कर्मचारियों के साथ -साथ स्थानीय किसानों के सहयोग की भी आवश्यकता है। किसान मिल को आगे बढ़ाने के लिए बेहतरीन सहयोग दे रहे है।