केवीएडीएवी महिला महाविद्यालय में जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार लोकतंत्र में सम्पूर्ण एवं गुणात्मक भागीदारी विषय पर अन्तरमहाविद्यालय भाषण प्रतियोगिता करवाई गई। कई महाविद्यालयों से आए छात्र-छात्राओं ने वोट के महत्व और इसके प्रयोग पर भाषण दिए। सबसे अच्छा भाषण देने वाली केवीएडीएवी महिला महाविद्यालय की मिंकल प्रथम स्थान पर रही। राजकीय महिला कालेज की प्रतिभा ने दूसरा तथा डॉ. गणेश दास डी.ए.वी. कॉलेज फॉर एजुकेशन की प्रतिभा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में पहुंची प्राचार्या नीलम लांबा का पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन किया गया। इस मौके पर प्राचार्या नीलम लांबा ने कहा कि लोकतंत्र में वोट का बड़ा महत्व है। छात्राएं अपने अधिकार को समझते हुए वोट बनवाएं। चुनाव के समय अपने विवेक से वोट का प्रयोग करें। देश की सरकार बनाने में हर व्यक्ति का अहम योगदान होता है। निर्णायक मंडल में अनीता चौधरी और सुषमा ठाकुर शामिली रहीं। इस अवसर डॉ. साबिरा शर्मा, डॉ संगीता व मेघा भंडारी उपस्थित
रहीं।