राजीव गांधी पंचायती राज संगठन हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष डॉ० सुनील पंवार के नेतृत्व में चल रही पांच दिवसीय सद्भावना पदयात्रा का समापन आज इंद्री हल्का के गांव चौगावां में जनसभा के साथ हुआ। यह यात्रा 31 अक्टूबर को गांव टपराना से प्रारंभ हुई थी। 100 किलोमीटर से अधिक चलकर लगभग 50 गांव से होते हुए 4 नवम्बर को चौगावां पहुंची। इस यात्रा के दौरान डॉ० सुनील पंवार ने अन्य पदयात्रियों के साथ रात्रि विश्राम गाँव में ही किया। कांग्रेस के सभी संगठनों ने यात्रा में पूर्ण सहयोग दिया।
इस यात्रा के तहत डॉ० सुनील पंवार ने भाजपा सरकार पर शिकंजा कसते हुए कहा कि भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में लुभावने वायदे किये थे, लेकिन उनमें से एक भी वायदा पूरा नही किया। यहा के मंत्री ने चुनाव से पहले लोगो से साठी धान लगाने बारे, यमुना बेल्ट के गांव के चारो तरफ बांध बनाने, व युवाओ को रोजगार देने जैसे वायदे किये थे। लेकिन आज उनमेसे 1 भी चुनावी वायदा पूरा नही किया गया। डॉ० पंवार ने बताया कि भाजपा सरकार ने हरियाणा का भाईचारा खराब करने का काम किया है, 3 साल में हरियाणा का 3 बार जलना खट्टर सरकार की नाकामी है। हरियाणा में भाजपा सरकार से आज हर वर्ग में त्राहि त्राहि है। इस यात्रा के दौरान लोगो ने उन्हें अपनी समस्याओं को बताया। इस मौके पर राहुल बल जी, युवा कांग्रेस इंद्री के अध्यक्ष प्रशान्त अरोड़ा, संगठन के जिलाध्यक्ष विक्रमजीत सलारू, ब्लॉक अध्यक्ष सुखविंदर उड़ाना, एस.सी. सेल अध्यक्ष सुनील घीड, जोगेन्दर उचाना, आदि मौजूद रहे ।