आज दिनांक 31 मई को अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन महिला विंग की तरफ से एक बैठक का आयोजन किया गया ,जिसकी अध्यक्षता महिला जिला अध्यक्ष आशा गोयल द्वारा की गई। आज की बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश महामंत्री उमा गोयल द्वारा की गई। महिला विंग के सदस्य डॉ निशा गुप्ता, अरुणा गुप्ता द्वारा आये हुए मुख्य अतिथि का फूलों के गुलदस्ता द्वारा स्वागत किया गया।
आज की बैठक का मुख्य उद्देश्य करनाल जिले कि हर ब्लाक में वैश्य समाज की महिलाओं को आगे लाना है, उसी के चलते आज नीलोखेड़ी ब्लॉक से मीनाक्षी गोयल अध्यक्ष, मीनू तायल महामंत्री पद ,संतोष गुप्ता कोषाध्यक्ष, घरौंडा ब्लॉक से मीनू गुप्ता अध्यक्ष एवं मीरा बंसल महामंत्री, असंध ब्लॉक से गीता बंसल अध्यक्ष, रेनू मित्तल एवं प्रोमिला गोयल महामंत्री, की जिम्मेदारी दी गई ।
सभी आई हुई महिलाओं ने जोरदार तालियों से इन सब महिलाओं को दी गई जिम्मेदारी का स्वागत किया। मुख्य अतिथि उमा गोयल द्वारा आज सभी महिलाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि वैश्य समुदाय को चमकाना है और राजनीति में आना है ,उन्होंने बताया कि हमारे बच्चों के भविष्य के लिए एकजुट होना जरूरी है।
अब अग्रवाल समाज जागरूक हो गए हैं , समाज की सेवा के क्षेत्र में सबसे ज्यादा अग्रणीय अग्रवाल समाज ही रहा है, अग्रवाल समाज पूरे प्रदेश में एकजुट होकर अपनी ताकत का एहसास कराने के लिए दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 5 जून को एक भव्य समारोह का आयोजन करने जा रहा है जिसमें आप सभी महिलाएं सादर आमंत्रित है, आने जाने के लिए ऐ सी बसों की पूरी तरह से व्यवस्था की जाएगी तथा जलपान एवं लंच की व्यवस्था भी अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन की तरफ से करवाया जा रहा है।
कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। आज के इस मौके पर मुख्य रूप से नीलम गोयल संरक्षक, राखी गर्ग, मोनिका गुप्ता, सीमा गोयल ,प्रीति गुप्ता, नीरू गर्ग, कामिनी अग्रवाल, मंजू गुप्ता, स्माइली गुप्ता , कृति गोयल , कृष्णा गुप्ता , उषा , सुनीता गुप्ता , नीरू गोयल,अनुपमा जैन ,माधवी नोहरिया आदि महिलाएं मौजूद रहे।