- आर.पी.एस इंटरनेशनल स्कूल , करनाल में चलाया गया ‘से नो टू टोबेको अभियान’
- आज की पीढ़ी करे यह पुकार ,नशामुक्त हो यह संसार
दिनांक 31 मई 2022 को करनाल के अल्फा इंटरनेशनल सिटी में स्थित आर.पी.एस इंटरनेशनल स्कूल में भारत विकास परिषद् कृष्ण शाखा द्वारा 31 मई “धूम्रपान निषेध दिवस” के उपलक्ष्य में ‘तंबाकू निषेध’ अभियान चलाया गया | जिसमें मुख्यातिथि संजय बठला (प्रतिनिधि मुख्यमंत्री विधानसभा क्षेत्र) व मुख्य वक्ता डॉ. जे.सी बठला थे | मुख्यातिथि का स्वागत विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रूपा गोसाईं जी ने श्री फल भेंट करके किया |
इस अवसर पर ‘आर.पी.एस इंटरनेशनल स्कूल के 225 विद्यार्थियों ने चित्र कला व स्लोगन प्रतियोगिता में भाग लिया और विजेता विद्यार्थियों को स्मृतिचिह्न देकर सम्मानित भी किया गया | आर.पी.एस इंटरनेशनल स्कूल की प्राचार्या श्रीमती रूपा गोसाईं जी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और विद्यार्थियों को धूम्रपान निषेध के प्रति सचेत करने के के लिए परिषद् की प्रशंसा की | परिषद् के अध्यक्ष ललित सुखीजा जी ने भारत विकास परिषद् के बारे में जानकारी दी | मुख्यातिथि संजय बठला ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि धूम्रपान सिर्फ हमारे लिए ही नही हमारे आस-पास रहने वाले लोगों की सेहत के लिए भी हानिकारक है |
यह कई प्रकार की बीमारियों का कारण बनता है | मुख्य वक्ता डॉ. जे.सी बठला ने धूम्रपान से होने वाली बिमारियों के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी और उन्होंने विद्यार्थियों को अपने परिवार और अपने रिश्तेदार में यदि कोई धूम्रपान करता है तो उसके छोड़ने के तरीके बताए | मुख्य वक्ता डॉ.जे.सी बठला ने विद्यार्थियों से प्रश्न पूछने के लिए कहा तो स्कूल के एक छात्र ‘पुराण सोनी’ ने प्रश्न किया कि जब धूम्रपान सेहत के लिए हानिकारक है तो सरकार इस पर प्रतिबन्ध क्यों नहीं लगाती |
डॉ.जे.सी बठला ने बताया कि नशा एक बहुत बड़ा व्यापार है और सरकार की इच्छाशक्ति की कमी के कारण यह फ़ैल रहा है | यदि जनता का सरकार पर दबाव होगा ,तो सरकार इस पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगा देगी | कार्यक्रम के समन्वयक प्रोफेसर जोगिन्दर मदान ने भी विद्यार्थियों को जिंदगीभर धूम्रपान न लेने के संकल्प की प्रेरणा दी |
आर.पी.एस इंटरनेशनल स्कूल में धूम्रपान निषेध दिवस के उपलक्ष्य में कनिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान रिशित ने , द्वितीय स्थान माधव ने और तृतीय स्थान दिव्यांशी ने प्राप्त किया | चित्रकला प्रतियोगिता में इसी वर्ग में प्रथम स्थान सिया ,द्वितीय स्थान आरोही व् प्रत्यक्ष और तृतीय स्थान यथार्थ व् गव्या ने प्राप्त किया | वरिष्ठ वर्ग की स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अनन्या ने , द्वितीय स्थान केनम ने और तृतीय स्थान रूद्र सिंह व गुरशेरी ने प्राप्त किया |
चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नव्या ने ,द्वितीय स्थान सजल व मन्नत ने और तृतीय स्थान ध्वनि,अन्हदजोत कौर और यश्विन ने प्राप्त किया | अंत में परिषद् की प्रांतीय सह्महिला प्रमुख मीनू चावला ने विद्यालय की प्रबंधक कमेटी ,प्राचार्या ,शिक्षक मंडल और विद्यार्थियों का धन्यवाद किया | इस अवसर पर सचिव रविन्द्र तनेजा ,कोषाध्यक्ष अनीश अरोरा ,महिला प्रमुख गीता छाबड़ा ,सह्महिला प्रमुख सोनिया मेहता ,संपर्क प्रमुख हर्षिता सुखीजा , सुमन अरोड़ा ,रेणु तनेजा ,नीरज मेहता , पूर्व प्रधान विनय छाबडा ,मनु बजाज आदि उपस्थित रहे |
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य महोदया ने भारत विकास परिषद् कृष्ण शाखा का हार्दिक धन्यवाद किया और कहा कि ये अभियान एक सफल अभियान साबित होगा क्योंकि इस अभियान को चलाने में हमारे देश की युवा पीढ़ी का सबसे बड़ा योगदान रहेगा |