शुक्रवार को हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ ने शहर में महापड़ाव के तीसरे दिन सरकार की जमकर घेराबन्दी की और नारे लगाकर सरकार पर वादा खिलाफी के आरोप लगाए। इस मौके पर पूंडरी ब्लाक प्रधान ईशम सिंह ने कहा कि सरकार समय रहते चुनावी घोषणा के वादे अनुरूप तुरंत प्रभाव से अतिथि अध्यापकों को एक कलम से नियमित करे और तब तक समान काम के लिए समान वेतन दे। सेवामुक्त जेबीटी अतिथि अध्यापकों को विभाग में समायोजित किया जाए। बलकार सिंह ने कहा कि सरकार ने तुरंत वादा पूरा नहीं किया तो जनता के बीच जाकर सरकार की गलत नीतियों की पोल खोली जाएगी। जेबीटी अध्यापकों को काम पर वापस नहीं लिया तो बड़ा आंदोलन छेड़ दिया जाएगा। प्रदीप कुमार ने कहा कि अध्यापक समाज को दिशा देने का काम करता है, लेकिन इस निकम्मी सरकार ने 12 वर्ष से आधे अधूरे वेतन पर कार्य कर रहे अतिथि अध्यापकों का रोजगार छीन लिया। दलबीर सिंह ने कहा कि सरकार अपनी हठ छोड़ कर अतिथि अध्यापकों को नियमित करे। पूर्व जिला प्रधान नरेंद्र संधु ने कहा कि विपक्ष हमारा सच्चा हितेषी है तो दिल्ली सरकार की तर्ज पर हरियाणा सरकार को अतिथि शिक्षकों को पक्का करने का विधेयक लाने के लिए कहे। महिला विंग प्रधान रीतू मान ने सरकार को कोसते हुए कहा कि एक ओर सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती है और दूसरी तरफ रोजगार छीन बेटियों को सडक़ पर लाने का काम किया जा रहा है।