करनाल (भव्य नागपाल/विकास मैहला): दयाल सिंह कॉलोनी स्तिथ दयाल सिंह पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को सातवां ग्रैंड पेरेंट्स डे जोर शोर से मनाया गया। इस अवसर पर अंग्रेज़ी अखबार ट्रिब्यून के पूर्व पत्रकार के.जी. दत्त मुख्य अतिथि के रूप में और दयाल सिंह कॉलेज ट्रस्ट सोसायटी के जनरल मैनेजर प्रोफेसर बी.आर. गुलाटी वशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे थे। दयाल सिंह पब्लिक स्कूल सेक्टर 7 के प्राचार्या नीना राय सिंह, विद्यालय की प्राचार्या रमेश लाठर, मुख्य अध्यापिका सुषमा देवगुन एवं अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर समारोह का शुभारंभ किया था। इस कार्यक्रम में कक्षा नर्सरी से द्वितीय कक्षा तक के छोटे छोटे बच्चों ने अतुल्य भारत की थीम पर देश के अलग अलग राज्य के नृत्य पेश किए।
इस अवसर पर मुख्याध्यापिका सुषमा देवगुन ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि के जी दत्त ने अभिभावकों एवं उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्राचीन काल से ही बच्चों में संस्कार पैदा करने वाले एवं उनका सही मार्गदर्शन करने वाले दादा और दादी ही होते हैं। जिनके प्रेरक प्रसंगों से एवं प्रेरणा से बच्चे अपने लक्ष्य को प्राप्त करते हैं। दादा-दादी बनना बड़े सौभाग्य की बात है।साथ ही इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त प्रोफेसर बी आर गुलाटी ने कहा कि विद्यालय में बच्चों के माध्यम से प्रस्तुत किए जाने वाले कार्यक्रम प्रेरणादाई होते हैं। नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा मंच पर दी गई प्रस्तुति की उन्होंने सराहना की और विद्यालय की प्राचार्या एवं स्टाफ को बधाई दी।
इस अवसर पर नन्हे-मुन्ने बच्चों के द्वारा बहुत से कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें अतुलनीय भारत की झांकियों के अंतर्गत नृत्य एवं गीत संगीत के माध्यम से महाराष्ट्र, वेस्ट बंगाल, जम्मू एंड कश्मीर, गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा व पंजाब आदि राज्यों से संबंधित विभिन्न संस्कृतियों की झलक प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर अतिथियों के द्वारा उन बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया जिन्होंने अनुशासन, आत्मविश्वास एवं विभिन्न गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाई।