गुरु नानक खालसा कॉलेज करनाल में 48 वां कॉलेज स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर कॉलेज में रेड क्रास सोसाइटी, कल्पना चावला मेडीकल कॉलेज तथा एचडीएफसी बैंक के सौजन्य से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उत्तरी हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधीक्षक अभियन्ता श्री अश्विनी रहेजा मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने रिबन काटकर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। कॉलेज प्रबंधन समिति के प्रधान स. कंवरजीत सिंह प्रिंस ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न व शाल देकर सम्मानित किया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एसपी सिंह ने सभी मेहमानों का स्वागत किया। इस दौरान कुल 55 युनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस दौरान विद्यालय शबद शायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 12 स्कूलों ने भाग लिया। जिसमें पार्थ पब्लिक स्कूल घरौंडा ने प्रथम पुरस्कार, स. भगत सिंह पब्लिक स्कूल को दुसरा व एसडी मॉडल स्कूल को तीसरा पुरस्कार दिया गया। पार्थ पब्लिक स्कूल को स. उजागर सिंह पसरीचा मैमोरियल ट्राफी प्रदान की गई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डीएवी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरपी सैनी ने भी गुरबाणी पर प्रकाश डाला एवं संगीत के साथ शबद भ गाया। इस अवसर पर कॉलेज प्रबंधन समिति के महासचिव स. सुरिंद्र पाल सिंह पसरीचा, वित्त सचिव स1 मोहिंद्र सिंह भाटिया, पूर्व प्राचार्य प्रो. एसएस बरगोता, डॉ. सीमा वर्मा, प्रो. शशि मैदान भी उपस्थित रहे। मंच का संचालन प्रो्. प्रवीण कौर व प्रो. हरमीत कौर ने किया। रक्तदान शिविर का आयोजन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. बीर सिंह, एनसीसी अधिकारी डॉ. देवी भूषण, मेडिकल कॉलेज से डॉ. लक्षिका, एमपी धीमान, एसडीएफसी बैंक के कलैस्टर हैड विक्रमजीत सिंह व गौरव गुप्ता, दुष्यंत तोमर, डॉ. कृष्णा अरोड़ा, दर्पण कुमार व तीन ने मिल कर किया। 28 अक्टुबर को कॉलेज में अंत: कॉलेज शबद गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।