करनाल। डीएवी पीजी कॉलेज की एनएसएस यूनिट द्वारा गांव भैणीखुर्द में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जहां एनएसएस स्वंयसेवकों ने गांव की साफ सफाई करने में अपना योगदान दिया। वहीं पार्क अस्पताल की डॉक्टरों की टीम ने ग्रामीण महिलाओं के रक्तचाप और शुगर लेवल की जांच की।गांव में चलाए इस अभियान में पार्क अस्पताल के सीईओ ब्रिगेडियर अशोक ने मुख्य रूप से शिरकत की।
पंचायत के साथ सहयोग करते हुए कॉलेज की एनएसएस यूनिट के 50 से अधिक स्वंयसेवकों ने गांव की गलियों, नालियों सहित खाली जगहों की सफाई की। इन दिनों में बढ रहे डेंगू की रोकथाम के लिए स्वंयसेवकों और पंचायत के सदस्यों ने गांव में फोगिंग भी करवाई। कॉलेज एनएसएस यूनिट की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मिनाक्षी कुंडू ने कहा कि हमें अपने घरों की तरह बाहर और आसपास भी सफाई रखनी चाहिए। क्योंकि शास्त्रों में भी लिखा है कि जहां पर सफाई होती है वहां देवता वास करते हैं। इसी के साथ डॉ. कुंडू ने कहा कि अगर सफाई होगी तो हमारा शरीर भी स्वस्थ रहेगा। उन्होंने कहा कि जीवन का पहला सुख भी निरोगी काया होता है। उन्होंने स्वंयसेवकों और ग्रामीणों से गांव और आसपास के क्षेत्र में सफाई रखने का आह़वान भी किया। वहीं पार्क अस्पताल के सीईओ ब्रिगेडियर अशोक ने कहा कि सफाई और अच्छे स्वास्थ्य का गहरा रिश्ता है। जहां गंदगी अधिक होती है वहां बीमारियों की भरमार होती है। उन्होंने डीएवी कॉलेज के स्वंयसेवकों की सराहना करते हुए कहा कि सभी को इनसे प्रेरणा लेकर स्वच्छता अभियान को सफल बनाना चाहिए। पार्क अस्पताल से आई स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. उरवी और मेडिकल ऑफिसर डॉ. आदिती ने महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की। इस मौके पर कॉलेज के 50 से अधिक स्वंयसेवकों सहित डॉक्टरों की टीम और ग्रामीण मौजूद रहे।