करनाल के घरौंडा में इंसानियत एक बार फिर हुई शर्मसार, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा हुआ हवा-हवाई , 4 दिन पहले करनाल के घरौंडा में नाले में पड़ी मिली एक नवजात बच्ची की हालत अभी भी बनी हुई नाजुक, बच्ची की कुछ सज्जन पुरुषों द्वारा पुलिस को दी गई थी सूचना और बच्ची को लाया गया करनाल के कल्पना चावला अस्पताल के शिशु रोग विभाग में, बच्ची की हालत में नही कोई सुधार, रखा आईसीयू में, अभी भी बच्ची जिन्दगी और मोत से लड़ रही ,भगवान से करें प्राथना ,देखें लाईव वीडियो –
जहां एक और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर प्रयास रत है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसी योजनाओं को चार चांद लगाने में वहीं दूसरी ओर जब इस प्रकार की घटनाएं सामने आती हैं तो कहीं ना कहीं फिर यह लगता है कि अभी भी हम धरातल पर ही खड़े हैं ! जी हां यह मामला है करनाल के घरौंडा का जहां किसी के द्वारा बच्ची को जन्म तो दिया गया पर फिर उसको मरने के लिए गंदे नाले में फेंक दिया गया भला हो उन सज्जन पुरुषों का जिन्होंने उस बच्ची को वहां पड़ा देखा और पुलिस को सूचित करने के बाद बच्ची को करनाल के कल्पना चावला अस्पताल में ले आए , अभी भी बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है डॉक्टरों ने बताया कि नाले का गंदा पानी बच्चे के अंदर चला गया है !
करनाल कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के एचओडी डॉक्टर जगदीश दुरेजा ने बताया की यह बच्ची 1.6 किलो का है जोकि अभी प्रीमैच्योर है और यह लड़की है 22 तारीख को कोई 2 ,3सज्जन पुरुष जिनको यह बच्ची नाले में पड़ी हुई मिली वह इसे उठाकर यहां ले आए और घरौड़ा की पुलिस भी उनके साथ थी ! जब इस बच्ची को यहां पर लाया गया यह बिल्कुल ही ठंडी थी ! इंफेक्शन भी बहुत ही ज्यादा हो चुका है, बच्ची की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है ,अभी तक कोई भी ज्यादा सुधार बच्ची में नहीं दिख रहा ! यह कसेप्सिस बीमारी से ग्रस्त हो चुकी है इसको काफी समय लगे गा ठीक होने में ! अभी बच्ची के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता क्योंकि यह प्रीमैच्योर है बाकी कल्पना चावला अस्पताल की तरफ से उसकी पूरी-पूरी देखभाल की जा रही है !