हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा शास्त्री ने कहा कि भाजपा सरकार ने चुनाव पूर्व अपने घोषणा पत्र में अतिथि अध्यापकों को पहली कलम से नियमित करने का वादा किया था, लेकिन आज तक इस वादे को पूरा नहीं किया गया। इससे अतिथि अध्यापकों में भारी रोष है। उन्होंने कहा कि सरकार ने लगभग 1200 जेबीटी अतिथि अध्यापकों का रोजगार छीनने का घिनौना कार्य किया है। राजेंद्र शर्मा जाट भवन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार जल्द से जल्द हटाए गए जेबीटी अतिथि अध्यापकों का विभाग में समायोजन करे। 15 हजार अतिथि अध्यापकों को नियमित किया जाए।
राजेंद्र शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार सर्वोच्च न्यायालय के समान काम समान वेतन के आदेश को अतिथि अध्यापकों पर लागू करे। उन्होंने कहा कि अतिथि अध्यापक अपना विरोध दर्ज करवाने के लिए 29 अक्तूबर को सीएम सिटी में राज्य स्तरीय वादा निभाओ महारैली करेंगे। यह रैली सेक्टर 12 के हुडा मैदान में होगी। रैली में सभी हजारों अतिथि अध्यापक शामिल होंगे। कर्मचारी यूनियनों के नेता भी अपना समर्थन देने के लिए रैली में पहुंचेंगे। इससे पहले प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने अध्यापकों के साथ बैठक की। रैली की तैयारियों पर विचार विमर्श किया गया। सदस्यों को रैली को सफल बनाने के लिए डयूटियां सौंपी। इस मौके पर महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष शशि बाला ने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार शीघ्र अतिशिघ्र अपना वादा पूरा करे 16 हजार परिवारों को आबाद करने का कार्य करे। जिला प्रधान राजकुमार ने कहा कि हरियाणा में लगभग 15 हजार अतिथि अध्यापक पिछले 12 सालों से कार्यरत हैं। ये अध्यापक पूरी तल्लीनता व निष्ठा के साथ अध्यापन कार्य कर रहे हैं। उन्होंने सरकार द्वारा प्रदेश के कई जिलों में सरपल्स किए गए जेबीटी शिक्षकों की तुरंत प्रभाव से बहाली की मांग की है। इस अवसर पर जिला प्रधान राजकुमार, मंडल प्रधान कुलदीप संधु, महिला जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सयाल सहगल, महासचिव मेनका शर्मा, रामकुमार, रणधीर सांवत, टोनी राणा, नरेश इंद्री, जयपाल घरौंडा, सतीश सांवत, दिनेश असंध, विनोद शर्मा, कमला व सितेंद्र आदि मौजूद
रहे।