( मालक सिंह ) मशहूर गायिका नेहा कक्कड़ के शो के नाम पर करनाल वासियों को लगाया कुछ ठग युवाओं ने हजारों का चूना ,पूरे शहर में लगे है होर्डिंग्स,आज होर्डिंग्स के माध्यम से 18 अक्टूबर को शहर के पांच सितारा होटल नूर महल में सिंगर नेहा कक्कड़ का लाईव शो होने की बात कहीं जा रही है, वही होटल में इस लाईव शो की कोई बुकिंग तक किसी ने नहीं करवाई जिसको लेकर नूर महल होटल प्रबंधन ने करनाल पुलिस को लोगों को झूठ बोल टिकटें बेचकर फ्रॉड करने वाले अज्ञात लोंगो के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवा दी है
पिछले 5 दिन से पूरे शहर में नेहा ककड़ के शो के होर्डिंग्स लगे हुए थे जिसमें 2 तरह की टिकट का ज़िक्र था 500 रुपये और 350 रुपये, शो को शहर के पांच सितारा होटल नूर महल में होने के बारे में लिखा था।
जानकारी यह भी मिली है कि कुछ लोग इस ठगी का शिकार हो चुके है। होटल के अलावा किसी अन्य ने अभी इस मामले में शिकायत नहीं दी है। हिर्डिंग्स में दिया नंबर अब स्विच ऑफ बताया जा रहा है।
नूर महल होटल के मैनेजर चंद्र पोपली ने बताया कि पिछले दो दिन से होटल में शो की पूछताछ के लिए कॉल्स आ रही थी। जिसमें शो की टाइमिंग व फीस के बारे में ज्यादा लोग पुछ रहे थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए होटल प्रबंधन ने पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।