करनाल (भव्य नागपाल): इस बार दिवाली के मौके पर करनाल के ज़िला कारागार में एक नया नज़ारा देखने को मिला। कैथल रोड स्तिथ जेल में बंद कैदियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर व गले मिलकर दिवाली मनाई। जेल में बंद कैदियों ने गीता का पाठ पढ़ मनाई दिवाली जहाँ ख़ास तौर पर बतौर मुख्य अतिथि गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज पहुँचे। इस मौके पर स्वामी ज्ञानानंद महाराज ने कैदियों को गीता का पाठ पढ़ाया और कैदीयों के बीच फल वितरित किए।
जेल अधीक्षक शेर सिंह ने शाल उड़ाकर स्वामी ज्ञानानंद महाराज का स्वागत भी किया। गौरतलब है की आज जहाँ देश भर में दिवाली के मौके पर अलग-अलग कार्यकम आयोजित हो रहे है वहीं जेल में महाराज जी के सानिध्य में जेल बंदियों के जीवन में बदलाव और सकारत्मकता लाने के लिए गीता पाठ के माध्यम से जेल अधीक्षक काफी समय से कार्यरत हैं। साथ ही महाराज जी द्वारा 26 नवम्बर को करनाल में होने वाले जीयो गीता के कार्यक्रम और 29 नवम्बर को कुरूक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में आने का आवाहन भी किया गया।