करनाल जेसीआई करनाल गोल्ड की टीम ने फैलते डेंगू से बचाव के लिए हिमाचल प्रदेश के एक छोटे से शहर कसौली में जाकर डेंगू बचाव के लिए अभियान चलाया। जिसमें वहां की लोकल समाजसेवी संस्थाओं का सहयोग लेकर उन्हें अपने साथ लेते हुए टीम द्वारा पम्पलैट से लोगों को जानकारी उपलब्ध करवाई गई एवं बताया भी गया कि वह अपने आसपास पानी न इक_ा होने दें, न ही कुलर या पुराने टायरों या आसपास पानी से भरे गड्डे को पानी से मुक्त करें। जानकारी देते हुए बताया गया कि समय-समय पर अपने आसपास नालियों व गन्दगी वालों स्थानों पर कीटनाशक दवाई का छिडक़ाव करें या करवायें। पुरी बाजु के कपड़े पहने और स्वास्थ्य वर्धक भोजन खाएं।
हल्का बुखार आने पर तुरन्त डाक्टर से जांच करवायें। डॉक्टर की देखरेख में ही दवाई का इस्तेमाल करें। जागरूक बने और अपने आसपास के लोगों में भी डेंगू के बारे में जानकारी फैलायें। सतर्क एवं जागरूक होने पर ही इस बिमारी से बचा जा सकता है। जेसीआई करनाल गोल्ड के प्रधान जेसी मुकेश गुप्ता ने बताया कि इस जागरूकता अभियान को करनाल में व अन्य आसपास के एरिया में भी चलाया जायेगा।
इस अवसर पर मुख्य रूप से टीम से जेसीआई करनाल गोल्ड 2022 के प्रधान जेसी मुकेश गुप्ता, सचिव जेसी नवीन गुप्ता, टैजरार जेसी विकास भुटानी, वाईस प्रैजीडैंट जेसी राजेश गर्ग, जेसी रिट. राखी गर्ग सहित कसौली की समाजिक संस्थाएं भी उपस्थित रही। जारीकर्ता : जेसीआई करनाल गोल्ड