करनाल केवीए डी.ए.वी.महिला महाविधालय में “अंधविश्वास एवं मनोविज्ञान विणयक” का आयोजन कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग द्वारा किया गया ! इस मौके पर मुख्य रूप से मनोविज्ञान और अंधविश्वास पाठयक्रम से सम्बन्धित कक्षा का दो दिवसीय आयोजन किया गया, इससे पहले 13 तारीख़ को पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था जिसमे सुनीता भंडारी, साबीरा शर्मा, सुमन और अमरजीत कौर निर्णायक के रूप में रहीं !
साथ ही आज प्रसिद्ध डॉक्टर जे.सी. बठला कॉलेज में पहुँच छात्राओं से रूबरू हुए ,डॉक्टर बठला ने बच्चों को बताया कि अंधविश्वास वास्तविक रूप से मानसिक बीमारी है और सकारत्मक विचारधारा को अपनाकर मनुष्य इन बिमारीयों से निजात पा सकता है ! वही प्राचार्या नीलम लांबा ने मुख्य वक्ता का स्वागत किया और कहा कि छात्राओं के विकास हेतू ऐसे कार्यक्र्मों का आयोजन किया जाता रहेगा !
इसके साथ ही डी.ए.वी. कॉलेज की महिला सैल ने भी एक कार्यक्रम का आयोजन किया, छात्राओं को उनके हक और कुछ ज़रूरी कानूनी जानकारी “जाग्रति” नामक इस कार्यक्रम में दी गई ,इस मौके पर वरिष्ठ वकील जी.पी .सिंह ने इस मुद्दे पर छात्राओं को संबोधित किया ! “महिला विकास प्रकोष्ठ – जागृति” द्वारा महिलाओं के अधिकारों के विषय पर विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया !
महिला विकास प्रकोष्ठ की संयोजिका डॉ.सुनीता ने मुख्य वक्ता महोदय का धन्यवाद ज्ञापित किया ! इस अवसर पर महिला विकास प्रकोष्ठ की संयोजिका – डॉ. सुनीता ,सह संयोजिका डॉ. दीप्ति शर्मा एवं सदस्याओं -अंजू नरवाल ,डॉ. नादिया चौहान ,अंशुल अत्रेजा ,मधु अरोड़ा ,पूजा ,बबीता ने सक्रिय योगदान दिया !