Advertisement


गुरु नानक सेवक जत्था, गुरुद्वारा मंजी साहिब करनाल की ओर से धन-धन श्री गुरु रामदास जी के 483वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में आज शहर में एक महान नगर कीर्तन  निकाला गया। नगर कीर्तन गुरुद्वारा मंजी साहिब से रवाना हुआ। शोभा यात्रा में पालकी साहिब को बहुत ही सुंदर ढंग से सजाया गया, जिसमें श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी विराजमान थे। इस नगर कीर्तन की अगुवाई पंच प्यारे द्वारा की गई।

इस अवसर पर पंजाबी बैंड एवं गतका पार्टियों ने अपने शस्त्र विद्या का प्रदर्शन किया। नन्हें-नन्हें बच्चे सुंदर-सुंदर केसरी पोशाकें पहने हुए पालकी साहिब के आगे-आगे चल रहे थे। पालकी साहिब के आगे-आगे महिला श्रद्धालु झाडू लगाते हुए सफाई करती चल रही थी और सिख युवकों द्वारा पालकी साहिब के समक्ष फूलों की वर्षा की जा रही थी। इस अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने पालकी साहिब के समक्ष शीश नवाया और आर्शीवाद लिया। नगर कीर्तन शहर के विभिन्न क्षेत्रों कर्ण गेट, कमेटी चौंक, सब्जी मंडी चौंक, कुंजपुरा रोड से होते हुए अस्पताल चौंक पहुंचा जहां श्रीनगर कीर्तन सैक्टर-12 से होते हुए निर्मल कुटिया धाम पर पहुंचा। निर्मल कुटिया पहुंचने पर पालकी साहिब का जोरदार स्वागत किया गया। नगर कीर्तन का जगह-जगह फूलों से स्वागत किया गया और श्रद्धालुओं के लिए जगह जगह स्टालों का आयोजन किया गया। गुरुद्वारा सिंह सभा मॉडल टाऊन द्वारा भी प्रसाद को स्टाल लगाया गया।


इस मौके पर गुरुनानक सेवा जत्था के प्रधान स. रतनसिंह सग्गू एवं पदाधिकारियों ने प्रसाद वितरित करने वाले सेवादारों को सरोंपा भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर बाबा सुक्खा सिंह, राजिन्द्र सिंह मिढढा, पप्पू चावला, स. टीपी सिंह, राजू चावला, स. पलविन्द्र सिंह, मीडिया प्रभारी गुरमीत भिंडर, ट्रैफिक सेवा के प्रधान सुरेंद्रपाल सिंह, एपीएस चोपड़ा, भाजपा जिलाध्यक्ष जगमोहन आनन्द, पूर्व मंत्री शशिपाल मेहता, जसपाल सिंह, सरबजीत सिंह, गुरमीत सिंह आदि उपस्थित थे।

जारीकर्ता
गुरमीत सिंह भिंडर
मीडिया प्रभारी
गुरुनानक सेवा जत्था
मो. 9255479433

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.