हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) को लेकर अभ्यार्थियों का संशय हमेशा के लिए खत्म हो गया है। अब 2018 से यह हर वर्ष नवंबर में होगा। अब तक हर वर्ष बोर्ड प्रशासन को HTET परीक्षा के लिए सरकार की मंजूरी लेनी पड़ती थी। परीक्षा संबंधित आदेश सरकार ने बोर्ड प्रशासन को भेज दिया है। बोर्ड के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि HTET के लिए बोर्ड को अब मंजूरी की आवश्यकता नहीं रहेगी।
शेड्यूल निर्धारित होने के बाद अभ्यर्थी ठीक से तैयारी कर पाएंगे। शिक्षक पात्रता परीक्षा 2008 से शुरू हुई थी। उस समय परीक्षा का नाम राज्य पात्रता परीक्षा था, जिसका आयोजन 2008 में एक बार और 2009 में 2 बार किया गया था। 2010 में परीक्षा नहीं हुई। वहीं 2011 में इसका नाम बदलकर हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा कर दिया गया। 2012 में परीक्षा नहीं ली गई, जबकि 2013 से 2015 तक लगातार होती रही। इसी तरह 2016 में कोई परीक्षा नहीं हुई, बल्कि सिर्फ वहीं एग्जाम हुए, जो नवंबर 2015 में लीक हुए थे। 2017 की परीक्षा अब दिसंबर में होगी।